सेवानिवृत्त एई और हरिहरपुर के एसडीओ के बीच बवाल

शादी में दहेज के रूप में दी गई आल्टो कार को लेते गए ससुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:40 PM (IST)
सेवानिवृत्त एई और हरिहरपुर के एसडीओ के बीच बवाल
सेवानिवृत्त एई और हरिहरपुर के एसडीओ के बीच बवाल

संतकबीर नगर: गोरखपुर में बिजली विभाग से सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए ससुर और उपकेंद्र हरिहरपुर के एसडीओ यानी इनके दामाद के बीच गुरुवार को दोपहर जमकर बवाल हुआ। खलीलाबाद स्थित विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर कार्यालय के कर्मी बीच-बचाव करते रहे। इस बीच ससुर ने दामाद से चाबी लेकर शादी में दी गई आल्टो कार यहां से लेते गए। इस मामले में पुलिस ने ससुर, उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारने-पीटने, जान-माल की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के विकासनगर कालोनी के निवासी व विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर के एसडीओ विवेक पाण्डेय गुरुवार को दोपहर के करीब 12:45 बजे खलीलाबाद स्थित विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर कार्यालय में काम कर रहे थे। इसी दरम्यान गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नथमलपुर मोहल्ला निवासी व बिजली विभाग से सहायक अभियंता के पद से वर्ष 2009 में सेवानिवृत्त हुए इनके ससुर अरुण कुमार उपाध्याय, अपने बेटे अनूप उपाध्याय तथा अमित पाण्डेय के साथ पहुंचे। ससुर ने वर्ष 2008 में हुई शादी में दहेज के रूप में दी गई आल्टो कार की चाबी मांगी और कार लेकर यहां से चले गए। इसके पूर्व इसको लेकर ससुर व दामाद के बीच नोकझोंक हुआ। दामाद का आरोप है कि उन्हें दफ्तर में मारा-पीटा भी गया। उनके और पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं ससुर अरुण कुमार उपाध्याय का कहना है कि उन्होंने शादी में दहेज के रूप में आल्टो कार दी थी। यह कार उनके नाम से है। इस साल मई में कार की बीमा की अवधि समाप्त हो गई। उसका पुन: बीमा कराना है। इसलिए वह कार ले गए। उनके दामाद का बिजली विभाग की एक महिला अधिकारी व एक अन्य महिला से प्रेम संबंध चला आ रहा है। इसकी वजह से वह उनकी बेटी और छह साल के नाती को मारपीटकर घर से भगा दिए हैं। इस पर उनकी बेटी की तहरीर पर गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ पुलिस में इनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका आरोप है कि उनके दामाद ने फरवरी 2019 से मई 2019 के बीच गोरखपुर शहर में 3.10 करोड़ रुपये मूल्य का पांच प्लाट खरीदा है। आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में जांच चल रही है। एसडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलेगी तो मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मनोज कुमार पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी,खलीलाबाद

chat bot
आपका साथी