पांच किमी का 20 रुपये वसूल रहे किराया

महुली निजी वाहन मनमाना किराया वसूल रहे हैं। पांच किमी का 20 रुपये और आठ किमी का प्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 12:32 AM (IST)
पांच किमी का 20 रुपये वसूल रहे किराया
पांच किमी का 20 रुपये वसूल रहे किराया

महुली: निजी वाहन मनमाना किराया वसूल रहे हैं। पांच किमी का 20 रुपये और आठ किमी का प्रति व्यक्ति किराया 30 रुपये ले रहे हैं। इसको लेकर अक्सर यात्रियों से विवाद व मारपीट की नौबत आती है। परिवहन विभाग के अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी खामोश हैं।

महुली से बस्ती की दूरी लगभग 34 किमी है। निजी वाहनों के चालक इतनी दूरी का किराया प्रत्येक व्यक्ति से 80 रुपये लेते हैं। महुली से शनिचराबाबू की दूरी लगभग आठ किमी है। चालक इतनी दूरी का किराया प्रति व्यक्ति 30 रुपये लेते हैं। महुली से खलीलाबाद की दूरी लगभग 17 किमी है।इतनी दूरी का किराया चालक प्रति व्यक्ति से 50 से 60 रुपये लेते हैं। महुली से नाथनगर की दूरी लगभग पांच किमी है। इतनी दूरी का प्रति व्यक्ति किराया 20 रुपये है। निजी वाहन चालकों की मनमानी से परिवहन विभाग के अधिकारी वाकिफ है लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। इसकी वजह से परिवहन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े हो रहे है। महुली बाजार में गुरुवार को वाहन का इंतजार कर रहे हरकिशन, सुभाष, जयराम, मोहित, धर्मेंद्र आदि लोगों ने बताया कि निजी वाहनों के चालक-परिचालक मनमाने ढंग से किराया वसूल रहे हैं। अधिक किराया लेने की बात कहने पर चालक-परिचालक यात्रियों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। किराया को लेकर अक्सर विवाद-मारपीट की नौबत आती है। ----------------------------------- निजी वाहनों के चालक-परिचालक मनमाना किराया यात्रियों से न वसूलें, इसके लिए वह एआरटीओ से बात करेंगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी, धनघटा

-----------------------------------------------

chat bot
आपका साथी