सीबीएसई: विद्यार्थियों ने हाईस्कूल में लहराया परचम

ब्लूमिग बड्स एकेडमी मुखलिसपुर मार्ग खलीलाबाद के रंजय पांडेय 96 फीसद अंक से दूसरे स्थान पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:39 PM (IST)
सीबीएसई: विद्यार्थियों ने हाईस्कूल में लहराया परचम
सीबीएसई: विद्यार्थियों ने हाईस्कूल में लहराया परचम

संत कबीरनगर : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) 10वीं का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित हुआ। जीआर एकेडमी के रोहन उपाध्याय ने सर्वाधिक 98 फीसद अंक हासिल करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। ब्लूमिग बड्स एकेडमी मुखलिसपुर मार्ग खलीलाबाद के रंजय पांडेय 96 फीसद अंक से दूसरे स्थान पर रहे। ब्लूमिग बड्स औद्योगिक क्षेत्र के सौरभ कुशवाहा 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के कृष्ण कुमार ने 95 फीसद अंक से चौथा स्थान अर्जित किया। इसके साथ ही जवाहर नवोदय हरिहरपुर, ब्लूमिग बड्स एकेडमी खलीलाबाद के बच्चों ने जिले में श्रेष्ठ अंक पाकर मान बढ़ाया।

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी व सविता चतुर्वेदी ने मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव व विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। ब्लूमिग बड्स एकेडमी खलीलाबाद में प्रबंध निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज, राजेश पांडेय, रवि राय ने मेधावियों को मिलाई खिलाई। अन्य विद्यालयों में भी आज बच्चों के आने से रौनक रही। इन्होंने भी बढ़ाया मान

एसआर एकेडमी के सत्यम सिंह 93 फीसद, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के शारदा यादव 92.8, फीसद, धीरज यादव 92.4, अलंकृता 92, निधि अग्रवाल 91.4, सौम्या गुप्ता 90.4, धनंजय गुप्ता 90.2, सामर्थ त्रिपाठी 90, निखिल अग्रहरि 89.8, गणेशशंकर पांडेय 89.6, श्रेया त्रिपाठी 89.6, प्रियांशु सिंह 89.4, अभिलाष यादव ने 89.4 फीसद अंक हासिल किया। जीआर एकेडमी देवडांड के विनायक दूबे, 92 फीसद,गौरव चौधरी 93, आयुष त्रिपाठी 90, वैभव राज 90, अदिबा शमीम 84, उमान खान 83, मिथिलेश्वर 80, उत्कर्ष शुक्ला 80 फीसद अंक प्राप्त किया। ब्लूमिग बड्स खलीलाबाद के दिव्यांश मिश्रा 92.2 फीसद, अनुश्री त्रिपाठी 89.47, मानसी सिंह 89, अजय यादव 89, खुशहाल कुमार यादव को 88.2 फीसद अंक मिले। इसके साथ सुप्रिया, जीनम व श्रेया ने 86 फीसद अंक प्राप्त किया। इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय के ललित कुमार 92 फीसद, मौसिद जमील 91.7 फीसद, मोहम्मद फैसल फैज 91 फीसद, मोहम्मद हसन 91 फीसद अंक प्राप्त किया।

परिणाम जानने की रही उत्सुकता

सीबीएसई परीक्षा का परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राएं बेचैन रहे। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ छात्रों की बेचैनी और बढ़ गई। अधिकांश ने मोबाइल पर परीक्षाफल जाना। रिजल्ट देखकर खुश हुए और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियों का इजहार किया। अनेक विद्यार्थियों ने घर में माता-पिता तो विद्यालय पर पहुंच गुरुजनों का आशीष लिया। गत वर्ष से घटा फीसद परिणाम

इस वर्ष परीक्षाफल गत वर्ष की अपेक्षाकृत कम रहा। पिछले सत्र में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के निखिल मौर्या ने सर्वाधिक 98.8 फीसद अंक प्राप्त किया था। इस वर्ष अधिकतम फीसद 98 रहा।

chat bot
आपका साथी