अवैध कब्जा हटाने के लिए दिया दो दिन का समय

संतकबीर नगर : अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ तहसील प्रशासन-धनघटा के तेवर कड़े हो गए हैं। त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 10:19 PM (IST)
अवैध कब्जा हटाने के लिए दिया दो दिन का समय
अवैध कब्जा हटाने के लिए दिया दो दिन का समय

संतकबीर नगर : अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ तहसील प्रशासन-धनघटा के तेवर कड़े हो गए हैं। तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जाधारकों को कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया है। यदि इस अवधि में कब्जा नहीं हटा तो जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। संबंधित अतिक्रमणकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।

महुली कस्बे में बीते शनिवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगा कर जमीन पर से अतिक्रमण हटाया था। शेष अवैध कब्जे को हटाने के लिए तहसील प्रशासन ने दो दिन यानी मंगलवार तक का समय दिया है। इससे महुली कस्बे के कई लोगों में खलबली मची रही। रविवार को कुछ लोग अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए लगे रहे। इसका परिणाम यह रहा कि यह कस्बा टीन शेड से मुक्त हो गया। एसडीएम धनघटा बाबूराम ने कहाकि मंगलवार तक का समय दिया गया है। जो लोग सड़क, बाजार में अतिक्रमण किए हुए हैं, वे तत्काल कब्जा हटा लें। वहीं जो लोग सड़क के किनारे या घर के बाहर सीढ़ी लगाए हुए हैं, उसे हटा लें। तय अवधि पार होने पर जेसीबी लगा कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

------------------------

chat bot
आपका साथी