बिजली चोरी में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा

बिजली विभाग के अधिकारियों व विजिलेंस के इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को महुली थानाक्षेत्र के पिड़िया बाजार में छापा डाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:59 PM (IST)
बिजली चोरी में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा
बिजली चोरी में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा

संत कबीरनगर : बिजली विभाग के अधिकारियों व विजिलेंस के इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को महुली थानाक्षेत्र के पिड़िया बाजार में छापा डाला। 150 लोगों के कनेक्शन की जांच की गई। बिजली चोरी की बात सामने आने पर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बिजली थाने में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। छापेमारी में पिड़िया बाजार के धनूषधारी राय पुत्र रामप्यारे, पंकज यादव पुत्र जयसिंह, दीपक पुत्र नंदलाल, रवींद्रनाथ पाण्डेय पुत्र शंकर, पूनम जायसवाल पत्नी अनिल, छोटेलाल पुत्र अर्जुन, दुर्गावती पत्नी रंजीत, भोला, बब्लू पुत्र धनराज, संतोष जायसवाल पुत्र बैजनाथ व हाजरा बेगम सहित 11 लोग चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए मिले। वहीं पिड़िया बाजार के ही कृष्णदेव राय पुत्र अभिमन्यु-37,719, राजेश पुत्र लालबिहारी-45,319, उषा देवी पत्नी उमेश-48,436, शांति देवी पत्नी जगदीश-23,461, गंगा प्रसाद पुत्र महातम प्रसाद-48,531 तथा वीरेंद्र जायसवाल पुत्र स्वर्गीय भदेश जायसवाल पर 1,07,038 रुपये यानी कुल 3,10,504 रुपया बकाया होने की वजह से पूर्व में बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद भी ये बगैर अनुमति के दोबारा तार जोड़कर चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए मिले। एक्सईएन-खलीलाबाद आरके सिंह ने कहा कि इन 17 लोगों के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

---------------------

chat bot
आपका साथी