खंगाले जाएंगे 13 संस्कृ़त विद्यालयों के 45 शिक्षकों के अभिलेख

शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी 13 संस्कृत विद्यालयों के 45 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:05 PM (IST)
खंगाले जाएंगे 13 संस्कृ़त विद्यालयों के 45 शिक्षकों के अभिलेख
खंगाले जाएंगे 13 संस्कृ़त विद्यालयों के 45 शिक्षकों के अभिलेख

संत कबीरनगर : शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी 13 संस्कृत विद्यालयों के 45 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच होगी। संबंधित विद्यालयों में 37 शिक्षक व आठ प्रधानाचार्य / प्राचार्य शामिल हैं। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने नोटिस जारी करके 16 जुलाई तक प्रधानाचार्यों के माध्यम सभी का विवरण मांगा है। निर्धारित प्रारूप पर नियुक्ति के समय शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण अर्हता के विषय में प्रमाण पत्र, सभी अंक पत्र की स्व प्रमाणित प्रति एवं संबंधित बोर्ड व संस्था से प्राप्त सत्यापन की छाया प्रति मांगा है। निर्धारित तिथि तक फाइलें न मिलने पर कार्रवाई तय है। इनकी भी हो रही जांच राजकीय कन्या कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद व 13 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 18 शिक्षक व पांच प्रधानाचार्य, 34 सहायता प्राप्त विद्यालयों में 350 सहायक अध्यापक, 100 प्रवक्ता व नौ प्रधानाचार्य तैनात है। इन सभी के अभिलेखों की जांच मंडल व जनपद स्तर पर शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी