दो पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा

आठ अक्टूबर की देर रात परसवनिया गांव में दो पक्षों में हुई थी मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:29 PM (IST)
दो पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा
दो पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा

संतकबीर नगर: बखिरा पुलिस ने परसवनिया गांव में दो दिन पूर्व हुए मारपीट के मामले में रविवार को दो पक्षों के सात नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बखिरा थाने में दी गई तहरीर में परसवनिया गांव निवासी एक पक्ष के अब्दुल जब्बार पुत्र हदीस ने यह उल्लेख किया है कि आठ अक्टूबर 2021 की रात करीब 11 बजे उनके गांव के राजू उर्फ अजीमुद्दीन पुत्र इंसान अली, उनका भांजा रिजवान अली उनके घर के पास घूम रहे थे। विरोध करने पर दो अज्ञात लोगों को बुला लिये। लाठी-डंडे से उन्हें, उनके पिता हदीस, भाई शहजाद को पीटकर घायल कर दिए। बीच बचाव करने आए अब्दुल अरबाज, अब्दुल हन्नान की भी पीटाई की। जबकि इसी थानाक्षेत्र के पसाई गांव के निवासी दूसरे पक्ष के मो. उमर पुत्र सई मोहम्मद ने थाने में दी तहरीर में यह उल्लेख किया है कि परसवनिया गांव में उनका ससुराल है। उनकी सास की तबीयत खराब चल रही थीं। इसलिए आठ अक्टूबर 2021 को उनका बेटा रिजवान नानी खातून निशा को देखने परसवनिया गांव गया था। वह गांव से वापस लौट रहा था कि रात के करीब 10 बजे गांव के हदीस पुत्र दीन अली सांथा पुलिस चौकी के वांछित आरोपित हैं, गोकशी की नियत से गाय को अपने साथ लेकर आ रहे थे। इनसे कहासुनी हो गई। विरोध करने पर हदीस के बेटे सद्दाम, शाहबाज आलम, शहजाद कुल्हाड़ी, चाकू लेकर उनके सिर पर वार कर दिए। इससे उनके सिर पर काफी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर सात नामजद व दो अज्ञात सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी