राशन कालाबाजारी की पुष्टि, कोटेदार पर मुकदमा

बेलहर पुलिस ने कोटेदार तथा उनके पुत्र पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:19 PM (IST)
राशन कालाबाजारी की पुष्टि, कोटेदार पर मुकदमा
राशन कालाबाजारी की पुष्टि, कोटेदार पर मुकदमा

संत कबीरनगर : बेलहर विकास खंड के पवरिहा में अप्रैल माह के राशन कालाबाजारी के आरोप में बेलहर पुलिस ने कोटेदार तथा उनके पुत्र पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कोविड महामारी में गरीबों को निश्शुल्क राशन वितरण करने को लेकर शासन ने गाइडलाइन जारी किया था। जिसके क्रम में बेलहर विकास खंड के पवरिहा गांव के कोटेदार रामकिशोर द्वारा अप्रैल माह में वितरण नहीं किया गया। जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम मेंहदावल तथा आपूर्ति विभाग से की थी। इस मामले की जांच एसडीएम नवीन श्रीवास्तव व आपूर्ति निरीक्षक राजीव गुप्ता ने किया, जिसमें राशन के कालाबाजारी की पुष्टि हुई। रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। डीएम के आदेश के क्रम में बेलहर पुलिस ने कोटेदार तथा उनके पुत्र के खिलाफ राशन की कालाबाजारी के आरोप में पिता- पुत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी