कच्ची के ठिकानों पर छापेमारी, तीन कुंतल लहन नष्ट

च्ची के कारोबार में लिप्त किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:13 AM (IST)
कच्ची के ठिकानों पर छापेमारी, तीन कुंतल लहन नष्ट
कच्ची के ठिकानों पर छापेमारी, तीन कुंतल लहन नष्ट

संतकबीर नगर : बेलहर थानाक्षेत्र के भेड़ौरा-पिकौरा गांव में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को नदी के किनारे छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई में तीन कुंतल लहन बरामद करके नष्ट किया गया। कच्ची के कारोबार में लिप्त किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

एसपी डा. कौस्तुभ के निर्देश पर बेलहर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने हमराहियों के साथ भेड़ौरा-पिकौरा गांव के बाहर स्थित नदी के किनारे छापेमारी की। पुलिस के इस छापेमारी में गांव की महिलाओं ने भी सहयोग किया। संयोगवश कच्ची के कारोबार में लिप्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मौके पर मिले महुआ, लहन नष्ट करते हुए भट्ठियां तोड़ी गई। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील किया कि इस तरह के कारोबार अगर थाना क्षेत्र में कहीं हो तो उसकी सूचना दे, त्वरित कार्रवाई करते कारोबारी को जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि कच्ची के खिलाफ बेलहर थानाक्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी करके कार्रवाई की जा रही है। पति, सास-ससुर समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

संतकबीर नगर: बखिरा थानाक्षेत्र के हरदी निवासी बेबी पत्नी पंकज ने महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थानाक्षेत्र के कोइलडाड़ निवासी पति, सास, ससुर, देवर समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

बखिरा थाने में दी गई तहरीर में बेबी ने लिखा है कि उनकी शादी चार मई मई 2018 को कोइलडाड़ निवासी पंकज के साथ हुई थी। पिता ने शादी में ढाई लाख नकद, दो अंगूठी,घरेलू सामान सहित मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 80 हजार नकद उपहार में पति को दिया था। ससुराल जाने के कुछ दिन बाद से ही सास अंगूरा देवी,ससुर रामनेवास,ननद अर्चना, देवर अंगद दहेज की मांग करने लगे। बाद में पति पंकज भी इसमें शामिल हो गए। मोटरसाइकिल खरीदने और व्यापार के लिए फिर से वह लोग धन की मांग करने लगे। इंकार करने पर बीते 15 फरवरी को जेवरात छीनकर उन्हें मासूम बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। किसी तरह से वह पिता के घर हरदी पहुंची। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी