बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

बिजली कर्मियों ने यहां से मशाल लेकर खलीलाबाद शहर केसमय माता मंदिर तक जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:18 PM (IST)
बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

संत कबीरनगर : निजीकरण के विरोध में लगातार 27 वें दिन यानी सोमवार को भी एक्सईएन-खलीलाबाद के कार्यालय के सामने कर्मियों ने शाम के चार बजे से पांच बजे तक धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद बिजली विभाग के सभी कर्मियों ने यहां से मशाल लेकर खलीलाबाद शहर के समय माता मंदिर तक जुलूस निकाला। इसके बाद पुन: वापस अधीक्षण कार्यालय खलीलाबाद में पहुंचे।

धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कई बार विरोध प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार ने उर्जा क्षेत्र को निजीकरण का फैसला ले लिया। सरकार के इस फैसले से बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। इससे कर्मी अपने व परिवार के भविष्य को लेकर चितित हैं। जब तक इसे वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक सभी कर्मी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। धरना प्रदर्शन व मशाल जुलूस कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता डीके लाल, संयुक्त संघर्ष समिति के जोनल सचिव व खलीलाबाद के एक्सईएन आरके सिंह, एसबी ठाकुर, धनंजय सिंह, अजय कुमार मौर्य, अरूण कुमार गुप्त, रमेश कुमार चौबे, सुनील प्रजापति, संजय यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी