अधिकाधिक जोड़ों का विवाह कराकर रिकार्ड बनाने की तैयारी

जिले में अब तक 1435 जोड़ों के विवाह पर 6.91 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:39 PM (IST)
अधिकाधिक जोड़ों का विवाह कराकर रिकार्ड बनाने की तैयारी
अधिकाधिक जोड़ों का विवाह कराकर रिकार्ड बनाने की तैयारी

संतकबीर नगर: इस साल दिसंबर में एक ही तिथि व समय में अलग-अलग जगहों पर अधिक जोड़ों का विवाह कराकर रिकार्ड बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शासन स्तर से जल्द ही तिथि तय कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सांसद, विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंडित व मौलवी जोड़ों की शादी व निकाह कराएंगे। इसके लिए पंजीकरण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। जिले में अब तक 1435 जोड़ों के विवाह पर 6.91 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वित्तीय सत्र 2017-18 में 111 जोड़ों के विवाह पर 38.85 लाख रुपये, 2018-19 में 384 जोड़ों के विवाह पर 169.60 लाख रुपये, 2019-20 में 383 जोड़ों के विवाह पर 199.33 लाख रुपये, 2020-21 में 338 जोड़ों के विवाह पर 172.38 लाख रुपये तथा 2021-22 में 219 जोड़ों के विवाह पर 111.69 लाख रुपये खर्च किए गए थे। इस प्रकार इन पांच वित्तीय सत्रों में 1435 जोड़ों के शादी व निकाह पर छह करोड़ 91 लाख 85 हजार रुपये खर्च किए गए थे। इस योजना के तहत शासन से प्रत्येक जोड़े की शादी व निकाह पर 51 हजार रुपये मिलते हैं। इसमें से 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में भेज दी जाती है। वहीं लड़की के पायजेब सहित अन्य सामग्री पर 10 हजार रुपये तथा पांडाल,भोजन, पूजा-पाठ की सामग्री पर छह हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में यह योजना वरदान साबित हो रही है। विशेषकर गरीब तबके के लोगों को इस योजना से काफी फायदा हो रहा है। गरीब माता-पिता के लिए बेटियों की शादी की चिता दूर करने में मददगार साबित हुई है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि

निदेशक-समाज कल्याण राकेश कुमार का पत्र प्राप्त हुआ है। दिसंबर में एक ही तिथि व समय में अलग-अलग जगहों पर अधिक जोड़ों का विवाह कराकर रिकार्ड बनाने की मंशा है। इसके लिए शासन स्तर से जल्द ही तिथि तय होने वाली।

chat bot
आपका साथी