सिद्धार्थनगर से जिपंस, प्रधान व बीडीसी के लिए मिले 8.89 लाख मतपत्र

संतकबीर नगर सिद्धार्थनगर जिले से जिला पंचायत सदस्य प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी)के लिए 8.89 लाख मतपत्र और मंगाए गए। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की अधिकता से पहले मंगाए गए मतपत्र कम पड़ गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:16 AM (IST)
सिद्धार्थनगर से जिपंस, प्रधान व बीडीसी के लिए मिले 8.89 लाख मतपत्र
सिद्धार्थनगर से जिपंस, प्रधान व बीडीसी के लिए मिले 8.89 लाख मतपत्र

संतकबीर नगर: सिद्धार्थनगर जिले से जिला पंचायत सदस्य, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी)के लिए 8.89 लाख मतपत्र और मंगाए गए। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की अधिकता से पहले मंगाए गए मतपत्र कम पड़ गए थे।

सिद्धार्थनगर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 364400 मतपत्र, प्रधान पद के लिए 400900 मतपत्र जबकि बीडीसी के लिए 123700 मतपत्र आए हैं। इस प्रकार इन तीन पदों के लिए कुल 889000 मतपत्र मिले हैं। बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 509, प्रधान पद के लिए 4545, क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी)पद के लिए 3962 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 6760 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पूर्व में अलग-अलग चुनाव चिह्न वाले कुल 12 लाख 94 हजार 500 मतपत्र प्राप्त हुए थे। वहीं प्रधान पद के लिए पूर्व में अलग-अलग चुनाव चिह्न वाले कुल 13 लाख 17 हजार 700 मतपत्र प्राप्त हुए थे। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पूर्व में अलग-अलग चुनाव चिह्न वाले कुल 13 लाख 19 हजार 600 मतपत्र प्राप्त हुए थे। प्रत्याशियों की अधिकता की वजह से मतपत्र कम पड़ गए थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मतपत्रों की कमी की समस्या अब दूर हो गई है। सकुशलपूर्वक चुनाव कराने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पर्याप्त फोर्स आ गई है।

-----------------

हाईलाइटर

जिला पंचायत सदस्य के लिए 364400, प्रधान पद के 400900 जबकि बीडीसी के लिए 123700 मतपत्र आए

प्रत्याशियों की अधिकता की वजह से कम पड़ गए थे मतपत्र

मतपत्रों की कमी की समस्या हो गई दूर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी