विधायक से मिले बिजली कर्मी, तेज करेंगे आंदोलन

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों का आंदोलन शनिवार को 25वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
विधायक से मिले बिजली कर्मी, तेज करेंगे आंदोलन
विधायक से मिले बिजली कर्मी, तेज करेंगे आंदोलन

संत कबीरनगर: निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों का आंदोलन शनिवार को 25वें दिन भी जारी रहा। बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे से मिलकर अपनी समस्या सुनाई और उन्हें मांग पत्र सौंपा। कर्मचारियों ने मांगे न मानने पर पांच अक्टूबर से पूर्ण हड़ताल की चेतावनी दी।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ल व प्राविधिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और उन्हें निजीकरण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि बिजली विभाग का निजीकरण हुआ तो सबसे अधिक तबाह गरीब और किसान होगा। अब पूर्ण हड़ताल करके विरोध जताया जाएगा। इस दौरान धनंजय सिंह, अरुण गुप्ता, चंद्रभूषण, भानु प्रताप चौरसिया, संजय यादव, मिथिलेश शाह, शाहिद अंसारी, राधेश्याम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी