देवकली गोली कांड में नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संतकबीर नगर महुली थाना क्षेत्र के देवकली खुर्द में शुक्रवार को चुनावी रंजिश में गोरखपुर के युवक को गोली मारने के मामले में शनिवार को नौ आरोपितों पर पुलिस ने हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:18 PM (IST)
देवकली गोली कांड में नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देवकली गोली कांड में नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संतकबीर नगर : महुली थाना क्षेत्र के देवकली खुर्द में शुक्रवार को चुनावी रंजिश में गोरखपुर के युवक को गोली मारने के मामले में शनिवार को नौ आरोपितों पर पुलिस ने हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज किया।

स्वजन ने बताया कि देवकली खुर्द निवासी दिनेश तिवारी और दुर्गेश तिवारी ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ आशुतोष यादव उर्फ बिट्टू को घेर कर पहले लाठी से पीटा था और बाद में गोली मार दी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि देवकली गोलीकांड में दिनेश तिवारी, दुर्गेश तिवारी, रुद्रेश तिवारी, अवधेश , अतुल, जितेंद्र गुप्ता, सूरज, बलिराम और प्रभाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

----------- पति समेत तीन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

संतकबीर नगर : महुली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम महोबरी में शुक्रवार विवाहिता की रहस्यमय मौत के मामले में पति समेत तीन आरोपितों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

गोरखपुर जनपद के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम ढड़ियाडीह निवासी सुदामा ने तहरीर में लिखा है कि पुत्री राधिका का विवाह 28 जून 2020 को रामधारी के साथ हुआ था। ससुराल में कुछ माह बेटी सुख से रही। इसके बाद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। कुछ दिन पूर्व ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये की और मांग की थी। हमने मांग पूरी नहीं की तो बीते शुक्रवार को हमारी बेटी की पति समेत तीन लोगों ने हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को कुंडे से लटका दिया था। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति रामधारी, ससुर बैजनाथ समेत तीन आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित पति समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

-------

chat bot
आपका साथी