मोहर्रम को लेकर पुलिस महकमा सतर्क

संतकबीर नगर: मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बखिरा पुलिस ¨हदु व मुस्लिम समु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:11 PM (IST)
मोहर्रम को लेकर पुलिस महकमा सतर्क
मोहर्रम को लेकर पुलिस महकमा सतर्क

संतकबीर नगर: मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बखिरा पुलिस ¨हदु व मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर इनकी राय ले रही है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद ¨सह मंगलवार को ग्राम पंचायत लेडुआ-महुआ के पंचायत भवन में बैठक की। इस बैठक में त्यौहार को देखते हुए विचार-विमर्श किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में यह पर्व मनाने की सभी से अपील की। इस दरम्यान जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि इशहाक अंसारी ने कहाकि पूर्व में दशहरे के जुलूस में हमलोगों ने एक अच्छी मिसाल पेश की है।

जुलूस के दौरान हम आगे-आगे चलते हैं, पीछे-पीछे दशहरा का जुलूस चलता है हम आगे भी इसे हमेशा कायम रखेंगे। शमीम अख्तर अंसारी ने कहा त्यौहार शांति पूर्वक मनाएं। प्रभारी निरीक्षक ने कहाकि इस बैठक में सभी ¨बदुओं पर चर्चा की गई एवं वालंटियर बनाएं गए हैं। सभी ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने और अफवाहों से दूर रहने का आश्वासन दिया। इन्होंने सभी से आपसी सौहार्द के बीच परंपरागत तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की। इस मौके पर नरूला ,अकरम सिद्दीकी , रियाजुद्दीन,अब्दुल वहाब,नजीर अहमद ,वसी अहमद , कमरुद्दीन , यासीन हाजी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

------------------------

chat bot
आपका साथी