छह अस्पतालों से बगैर टीका लगाए निराश घर लौटे लोग

टीके की कमी के चलते अक्सर बीच-बीच में उत्पन्न हो रही है यह समस्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:10 PM (IST)
छह अस्पतालों से बगैर टीका लगाए निराश घर लौटे लोग
छह अस्पतालों से बगैर टीका लगाए निराश घर लौटे लोग

संतकबीर नगर: जनपद के छह सरकारी अस्पतालों से बुधवार को बगैर टीका लगाए कई लोग निराश घर लौटे। टीके की कमी के चलते अक्सर यह समस्या बीच-बीच में उत्पन्न हो रही है। इस दिन सिर्फ पांच सरकारी अस्पतालों में 2447 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए। अस्पतालों में शारीरिक दूरी बनाकर बैठे लोग बारी का इंतजार करते हुए दिखे।

टीका कम होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को जिले में 2050 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। टीका न होने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद ्र(सीएचसी) नाथनगर, सांथा व हैंसर बाजार, जिला अस्पताल तथा अर्बन पीएचसी आदि छह अस्पतालों से तमाम लोग निराश घर लौटे। इस दिन सिर्फ सीएचसी खलीलाबाद, सेमरियावां व मेंहदावल तथा पीएचसी बेलहरकलां व बघौली आदि पांच अस्पतालों में लक्ष्य की तुलना में 2447 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगे। इसमें 18 साल से 44 साल के बीच के 1529 लोगों को टीके लगे। वहीं, 45 से 60 साल के बीच के 478 लोगों को पहला व 172 लोगों को दूसरा डोज लगा। जबकि 60 साल से ऊपर के 198 लोगों को पहला व 70 लोगों को दूसरा डोज लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने कहा कि टीके की अनुपलब्धता की वजह से कुछ सरकारी अस्पतालों से लोग निराश घर लौटने को विवश हुए। यह समस्या भविष्य में न आएं, इसके लिए टीके की मांग की जा रही है। कहां-कितने लोगों को लगे टीके ?

अस्पताल : लगे टीके

सीएचसी खलीलाबाद: 110

पीएचसी पौली : 00

सीएचसी नाथनगर : 00

सीएचसी सांथा : 00

सीएचसी सेमरियावां : 540

सीएचसी मेंहदावल : 840

सीएचसी हैंसर बाजार : 00

जिला चिकित्सालय: 00

पीएचसी बेलहरकलां : 227

पीएचसी बघौली : 730

अर्बन पीएचसी : 00

कुल योग : 2447

chat bot
आपका साथी