59 गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी

28 ग्राम पंचायतों के 59 राजस्व गांवों के लोगों को टोटी से मिलेगा शुद्ध पानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:29 PM (IST)
59 गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी
59 गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी

संतकबीर नगर: जनपद के 28 ग्राम पंचायतों के 59 राजस्व गांवों के लोगों को टोटी से साफ पानी मिलेगा। करीब 15 दिन पूर्व भेजे गए डीटेल प्रोजेक्ट रिपोटर् (डीपीआर) को शासन से एक दिन पूर्व प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। मेघा इंजीनियरिग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड-हैदराबाद यह महत्वपूर्ण कार्य 15 दिन के अंदर शुरू कर सकती है। इस पाइपलाइन पेयजल प्रोजेक्ट पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्टेट वाटर एंड सेनीटेशन मिशन (एसडब्ल्यूएसएम)

लखनऊ सीधे इस निजी फर्म को आनलाइन भुगतान करेगी।

खलीलाबाद ब्लाक के रसूलाबाद का 2.63 करोड़, कोड़रा का 1.74 करोड़ व भरपुरवा का 184.94 करोड़, बघौली ब्लाक के शिवबखरी का 1.74 करोड़, हावपुर भड़ारी का 2.92 करोड़, मेंहदावल ब्लाक के समदा का 2.10 करोड़, भटपुरवा का 2.46 करोड़ व दुर्गजोत का 3.84 करोड़, बेलहरकलां ब्लाक के कन्हरापार का 2.35 करोड़, मेलानखुर्द बुजुर्ग का 2.37 करोड़, गोनाखोर का 2.08 करोड़, जिवधरा का 2.07 करोड़, मुंडेरी में 1.75 करोड़ व ग्राम पंचायत बेलवा सेंगर में 210.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सांथा ब्लाक के पटनाखास का 1.67 करोड़, बनौली का 2.00 करोड़, पुनिया का 2.18 करोड़, डबरा का 1.85 करोड़, बरहिया का 1.69 करोड़, लेदवा श्रीपाल का 1.76 करोड़, कोइलभार का 1.83 करोड़, जसवल का 1.57 करोड़ व सुकरौली का 1.90 करोड़, मेंहदावल ब्लाक के भैंसामाफी का 2.13 करोड़, भटौली का 2.00 करोड़ व जोरवा का 1.89 करोड़, सेमरियावां ब्लाक के महुआरी का 2.56 करोड़, बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत उतरावल में 2.55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन 28 ग्राम पंचायतों के 59 राजस्व गांवों में पाइपलाइन के जरिए घर-घर टोटी से साफ पानी दी जाएगी। वर्तमान में 36121 घरों में पहुंच रहा पाइपलाइन से पानी

इंसेफ्लाइटिस प्रभावित इस जिले में वर्ष 2001 से अब तक 112 ग्राम पंचायतों में साफ पानी उपलब्ध कराने की पहल हुई। इसमें से 13 ग्राम पंचायतों में पांच-पांच स्टैंड पोस्ट लगा दिए गए थे। जबकि 69 ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन के जरिए 36121 घरों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। शेष 30 ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन के जरिए घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य चल रहा है। इस पर अब तक दो अरब 40 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है। हैदराबाद की एक निजी फर्म को इस कार्य के लिए नामित किया गया है। यह फर्म 15 दिन के अंदर कार्य शुरू कर सकती है। इस कार्य को एक साल के अंदर पूरा किया जाना है। इस निजी फर्म के एक, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव व जल निगम के एक्सईएन इस कार्य की मानीटरिग करेंगे।

अजय कुमार उपाध्याय

प्रभारी एक्सईएन,जल निगम

chat bot
आपका साथी