मरीजों की संतुष्टि ही चिकित्सकों की उपलब्धि

विश्व मरीज सुरक्षा दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:43 PM (IST)
मरीजों की संतुष्टि ही चिकित्सकों की उपलब्धि
मरीजों की संतुष्टि ही चिकित्सकों की उपलब्धि

संतकबीर नगर : जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओपी चतुर्वेदी ने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है, क्योंकि वह मरीज को नया जीवन देते है। चिकित्सकों की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि उसके मरीज उससे संतुष्ट हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस बीच संक्रामक बीमारियों ने पांव पसारा है, इसलिए आप सभी लोग उन्हें ठीक करने में जुट जाएं, यही हम लोगों का कर्तव्य भी है।

डा. चतुर्वेदी शुक्रवार को जिला अस्पताल के ओपीडी हाल में विश्व मरीज सुरक्षा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। चिकित्सकों को मरीजों के हितों व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें शपथ दिलाया गया कि वह मरीज को संतुष्ट करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों की गोपनीयता और उनके प्रति अच्छा व्यवहार करने के साथ ही मरीज के स्वजन से भी सरलता से पेश आना चाहिए। हेल्प डेस्क के प्रबंधक शिवेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि अस्पताल में वैसे तो पीड़ित लोग ही आते हैं, चाहे वे बुखार से परेशान या अन्य रोगों से। लेकिन हम लोगों का यह कर्तव्य है कि सभी को संतुष्ट करें। डा. शेख मोहम्मद फैजान ने कहा कि आए दिनों चिकित्सकों व मरीजों में झड़प होने की बात सामने आती रहती है, जो गलत है। हम लोगों को सबसे पहले उनको संतुष्ट करना है उसके बाद उनका उपचार। इस दौरान डा. अमित सिंह, डा. रवि पांडेय, डा. शशि सिंह, डा. संतोष त्रिपाठी, डा. सोहन स्वरुप शर्मा, डा. आरपी राय, डा. कुमार सिद्धार्थ, डा. एलसी यादव, डा. संजीत मिश्रा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी