सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में भेद नहीं: उपेंद्र

केंद्र व प्रदेश सरकार के उपलब्धियों की दी जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:21 AM (IST)
सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में भेद नहीं: उपेंद्र
सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में भेद नहीं: उपेंद्र

संतकबीर नगर: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आजादी के 75 वर्ष बीतने पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को प्रदेश सरकार के खेल, युवा कल्याण व पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी जनपद में आए। विकास भवन परिसर में उन्होंने संगोष्ठी को संबोधित करने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

राज्य मंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर से ही स्वच्छता अभियान चल रहा है। जनपद में इसका संचालन नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए हर घर शौचालयों के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाया। इस मुहिम को जारी रखने के लिए सभी को सहयोग के लिए तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोट की नहीं बल्कि समाज की राजनीति की है। सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में जाति- संप्रदाय और क्षेत्र का कोई भेद नहीं रहा। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले कूड़ा मुक्ति अभियान में उन्होंने सभी को आगे बढ़कर सहयोग करने को कहा। राज्यमंत्री का प्रभारी सीडीओ दुर्गा दत्त शुक्ल व जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने स्वागत किया। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया, डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद, जिला क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार, प्रदीप त्रिपाठी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। चला सफाई अभियान

राज्यमंत्री ने नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टीम के साथ विकास भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। सभी ने पालीथीन के कचरे को एकत्र करके पालीबैग में भरकर इसका निस्तारण किया। सफाई कर्मियों ने दिया ज्ञापन

राज्यमंत्री को उत्तर प्रदेश पंचायतीराज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परम हंस गौतम, महामंत्री नरेंद्र कुमार, सजन लाल आदि ने ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाए जाने, ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर पदोन्नत किए जाने की व्यवस्था बनाने, ग्रेड पे 19 सौ दिए जाने समेत नौ सूत्रीय मांग रही।

chat bot
आपका साथी