आज से अनिश्चतकाल तक सरकारी कार्य का बहिष्कार करेंगे पंचायत सचिव

कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर डीएम ने पंचायत सचिवों से मिलने से कर दिया इन्कार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:25 PM (IST)
आज से अनिश्चतकाल तक सरकारी कार्य का बहिष्कार करेंगे पंचायत सचिव
आज से अनिश्चतकाल तक सरकारी कार्य का बहिष्कार करेंगे पंचायत सचिव

संतकबीर नगर: हैंसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई किए जाने के मामले में पंचायत सचिव मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचे। इस प्रकरण से डीएम को अवगत कराने के लिए उनसे मिलना चाहे। वहीं, डीएम ने पंचायत सचिवों से मिलने से इंकार कर दिया। इससे नाराज हुए पंचायत सचिव विकास भवन में पहुंचे और प्रदर्शन कर सीडीओ का ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिवों ने बुधवार से अनिश्चितकाल तक सरकारी कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि हैंसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिस अगम सिंह बीते सोमवार को कक्ष में ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन सिंह को बुलाए। गलत प्रपत्रों पर हस्ताक्षर न करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को बुरी तरह से मारे-पीटे। उनके हाथों से अभिलेख भी छीन लिए। वहीं, कुछ अभिलेख फाड़ दिए। जान से मार डालने की धमकी दी। धनघटा के थानाध्यक्ष ने पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर सुसंगत धारा नहीं लगाए। ऐसा करके पीड़ित पक्ष को कमजोर कर दिया। न्याय पाने के लिए सभी पंचायत सचिव डीएम से मिलने के लिए पहुंचे। डीएम ने पीड़ा सुनने व न्याय दिलाने के बजाय मिलने से ही इंकार कर दिया। इससे सभी पंचायत सचिव दुखी हो गए। सर्वसम्मति से 28 जुलाई से अनिश्चितकाल तक सरकारी कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अशोक राय सहित अन्य पंचायत सचिव तथा सफाई कर्मी संघ के परमहंस गौतम, नरेंद्र कुमार, उदयराज यादव सहित तमाम कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी