पिछले साल से अधिक खोलें धान खरीद केंद्र: एडीएम

संतकबीर नगर: एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय ¨सह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में सोमवार को मेहदावल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:02 PM (IST)
पिछले साल से अधिक खोलें धान खरीद केंद्र: एडीएम
पिछले साल से अधिक खोलें धान खरीद केंद्र: एडीएम

संतकबीर नगर: एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय ¨सह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में सोमवार को मेहदावल के भाजपा विधायक, डिप्टी आरएमओ, मंडी सचिव की मौजूदगी में विभिन्न एजेंसियों के जिला प्रबंधक के साथ धान खरीद की तैयारियों पर चर्चा की। एडीएम ने स्पष्ट कर दिया कि पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक धान खरीद केंद्र खोला जाए ताकि किसानों को धान बेचने में कोई असुविधा न हो और अधिकाधिक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिलें।

एडीएम ने समीक्षा करने पर पाया कि वित्तीय सत्र 2017-18 में धान खरीद के लिए पीसीएफ के 30 केंद्र खुले थे, इस बार इस एजेंसी को 31 केंद्र खोलना है, इसमें 17 का प्रस्ताव आ गया है। जबकि खाद्य विभाग के 08 केंद्र खुले थे, इस बार भी आठ खुलने हैं, इसमें आठों को प्रस्ताव आ गया है। वहीं यूपी एग्रो के तीन केंद्र खुले थे, इस बार स्टाफ की कमी से केवल दो केंद्र खुलने की बात कहीं गई है, दो का प्रस्ताव आ गया है। इसके अलावा भारतीय खाद्य निगम(एफसीआइ)के एक केंद्र खुले थे, इस बार कर्मियों के अभाव में एक भी केंद्र नहीं खुलेंगे। पंजीकृत समितियों के दो केंद्र खुले थे, इनका अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है। जबकि फार्मर फार्चून नामक प्राइवेट एजेंसी के पिछले साल 16 केंद्र खुले थे लेकिन तीन साल का करार पूरा हो जाने के कारण इस एजेंसी का प्रस्ताव नहीं आया है। पिछले साल कुल 60 धान खरीद केंद्र खुले थे, इस बार इससे अधिक केंद्र खोला जाना है। मेहदावल के विधायक राकेश ¨सह बघेल ने कहाकि सांथा ब्लाक में बौरव्यास व मोतीपुर तथा मेहदावल ब्लाक में बढ़या व नौलखा में किसानों की सुविधा के लिए खरीद केंद्र खोले जाने की बात कहीं। बैठक में एआर को-आपरेटिव विवेक कुमार ¨सह, मंडी सचिव अमित गुप्त, पीसीएफ के जिला प्रबंधक सुरेश चंद्र त्रिपाठी, यूपी एग्रो के जिला प्रबंधक हरिशंकर पाण्डेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी