एक वर्ष में पूर्ण हुए सिर्फ 3545 आवास

संतकबीर नगर पिछले वित्तीय सत्र के सिर्फ 3545 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हुए हैं। पीडी-डीआरडीए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:59 PM (IST)
एक वर्ष में पूर्ण हुए सिर्फ 3545 आवास
एक वर्ष में पूर्ण हुए सिर्फ 3545 आवास

संतकबीर नगर: पिछले वित्तीय सत्र के सिर्फ 3545 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हुए हैं। पीडी-डीआरडीए ने सभी बीडीओ को तीसरी किस्त प्राप्त करने वाले सौ फीसद लाभार्थियों का आवास एक माह के अंदर हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने वाले बीडीओ व पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।

पिछले वित्तीय सत्र 2020-21 में जनपद के नौ ब्लाकों में 21555 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके तहत 21482 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये, 20090 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में 70 हजार रुपये तथा 7818 लाभार्थियों को तीसरी किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजा गया था। अब तक सिर्फ 3545 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण रूप से बने हैं। पहली किस्त की राशि से नींव का कार्य, दूसरी किस्त से छत स्तर तक दीवार खड़ा करने का कार्य तथा तीसरी किस्त से छत डालने का कार्य करना होता है।

पंचायत सचिवों के द्वारा लाभार्थियों के आवास निर्माण कार्य की नियमित जांच नहीं की गई, इसका परिणाम यह रहा कि तमाम लाभार्थियों ने धन मिलने के काफी दिन बाद नींव का काम कराया। इसी तरह कई लोगों ने दूसरी किस्त की राशि से छत स्तर तक दीवार खड़ा करने के कार्य में देरी की। वहीं तीसरी किस्त मिलने के बाद भी तमाम लाभार्थियों ने छत नहीं डलवाया है। इसलिए काफी कम आवास पूर्ण हो पाए हैं। यदि पंचायत सचिव नियमित जांच करते और लाभार्थियों पर दबाव डालते तो ऐसी नौबत कदापि नहीं आती।

-

यहां बने आवास

ब्लाक- लक्ष्य - पहली - दूसरी- तीसरी - पूर्ण आवास बघौली : 2325 : 2325 : 2302 : 1067 : 651 बेलहरकलां : 1857 : 1849 : 1625 : 165 : 100 हैंसर बाजार : 2848 : 2846 : 2557 : 781 : 164 खलीलाबाद : 1385 : 1384 : 1318 : 677 : 379 मेंहदावल : 1667 : 1664 : 1624 : 801 : 438 नाथनगर : 3716 : 3695 : 3434 : 1292 : 865 पौली : 2192 : 2167 : 1947 : 417 : 273 सांथा : 2832 : 2821 : 2598 : 1246 : 456 सेमरियावां : 2733 : 2731 : 2685 : 1372 : 219 योग : 21555 : 21482 : 20090: 7818 : 3545

-

सभी बीडीओ को तीसरी किस्त प्राप्त करने वाले शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आवास एक माह के अंदर हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही करने वाले बीडीओ व पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।

डीडी शुक्ल, पीडी डीआरडीए

chat bot
आपका साथी