शिक्षा में तकनीकी नवाचार जरूरी : अनुपम

बेसिक शिक्षा की 10 दिवसीय आनलाइन कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:20 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:13 AM (IST)
शिक्षा में तकनीकी नवाचार जरूरी : अनुपम
शिक्षा में तकनीकी नवाचार जरूरी : अनुपम

संत कबीरनगर :

बेसिक शिक्षा की 10 दिवसीय आनलाइन कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई। शिक्षकों ने बेहतर ढंग से पढ़ाने का जानकारी हासिल की।

बतौर मुख्य अतिथि न्यायिक अधिकारी अनुपम त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने में तकनीकी नवाचार जरूरी है। बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह व निदेशक एसआइटी लखनऊ डा. ललिता प्रदीप ने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य वक्ता लखनऊ एडलीडर्स समूह के प्रमुख संतोष ने प्राशिक्षण और आंकलन के पहलू लर्निंग आउटकम ,संज्ञानात्मक कौशल विधा का चयन के प्रति मार्गदर्शन दिया। संतोष कुमार ने बच्चों से रूबरू होने के सुलभ आयाम और बेहतर परिणाम पर प्रकाश डाला। मनोज पांडेय, अविनाश उपाध्याय, पंकज चौधरी, शिवप्रताप राय ने प्रश्नोत्तर किया। संचालन अशोक गुप्ता ने किया।

डायट प्रवक्ता चंद्र मौलि त्रिपाठी, जिला समन्वयक हृदयनारायण त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद, राजेश पांडेय, शैलेंद्र, आरती श्रीवास्तव, सुप्रिया राय, पूनम मौर्य, आ†जनेय  त्रिपाठी, सुधांशु पांडेय, अंजु तिवारी, गीतांजलि शर्मा, मकबूल अहमद, पशुपति नाथ, प्रियंबदा पाठक सहित अनेक शिक्षकों ने आनलाइन प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी