साप्ताहिक बंदी में सड़कों और बाजारों में कम रही चहल-पहल

बीच-बीच में कुछ लोग मोटरसाइकिल कार व अन्य साधनों से इधर-उधर जाते हुए दिखे। पुलिस की गाड़ी इधर-उधर भ्रमण करती रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:34 AM (IST)
साप्ताहिक बंदी में सड़कों और बाजारों में कम रही चहल-पहल
साप्ताहिक बंदी में सड़कों और बाजारों में कम रही चहल-पहल

संतकबीर नगर: साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन यानी रविवार को भी जनपद के शहर और देहात क्षेत्र की सड़कों व बाजारों में चहल-पहल काफी कम रही। बीच-बीच में कुछ लोग मोटरसाइकिल, कार व अन्य साधनों से इधर-उधर जाते हुए दिखे। पुलिस की गाड़ी इधर-उधर भ्रमण करती रही। किराना, दवा, दूध को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रही। इससे लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।

कोतवाली खलीलाबाद थाना के गेट के सामने कुछ कारोबारी दुकान का शटर गिराए हुए थे लेकिन ये चोरी-छिपे सामान बेंचते रहे। पुलिस कर्मी भी इन दुकानों से सामान ले रहे थे। यही हाल त्रिपाठी मार्केट, गोला बाजार, बैंक रोड, चंद्रशेखर तिराहा, मोती तिराहा सहित अन्य स्थानों की रही। घोरखल में भी दुकान का शटर गिरा हुआ था लेकिन कारोबारी बाहर बैठकर आने वाले ग्राहकों को दही, मट्ठा सहित अन्य सामान बेंचते हुए दिखे। खलीलाबाद-धनघटा राजकीय मार्ग पर केरमुआ, पायलपार, मंझरियागंगा, देवरियागंगा, नौरंगिया, मैनसिर आदि स्थानों पर भी कारोबारी चोरी-छिपे सामान बेंचते रहे। बीच-बीच में पुलिस की गाड़ी आती-जाती रही लेकिन पुलिस कर्मी यह देखने के बाद भी किसी को टोकना उचित नहीं समझे। शारीरिक दूरी और मास्क पर ध्यान नहीं

साप्ताहिक बंदी के दिन तमाम लोग दुकानों पर शारीरिक दूरी बनाने के बजाय सटकर सामान खरीदते हुए दिखे। इनके चेहरे पर मास्क भी नहीं था। विक्रेता भी बिना मास्क लगाए इन्हें सामान देते हुए दिखे। चालकों को भी शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रहा। ये घोरखल, बैंक रोड, खलीलाबाद बाईपास सहित अन्य स्थानों पर आटो में ठूंसकर सवारी बैठाते हुए मिले। हौसले के दम पर कोरोना को हराया

संतकबीर नगर: बखिरा निवासी नीरज व सोनू गुप्ता ने हौसले के दम पर कोरोना को हराया। ये दोनों लोग दूसरों को यही सलाह देते हैं कि कोरोना पाजिटिव होने पर भयभीत होने की जरूरत नहीं बल्कि इससे लड़ने की आवश्यकता है।

बखिरा निवासी नीरज ने कहा कि उन्होंने अपने हौसले के दम पर कोरोना को हराया है। सितंबर-2020 में वह कोरोना पाजिटिव निकले थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर घर में ही आइसोलेट हो गए थे। इस दौरान कोविड गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन किया। नियमित हल्का व्यायाम, हमेशा गर्म पानी व काढ़े का सेवन लिया। हल्दी वाला दूध सहित अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन किया। वह 15 दिन के बाद स्वस्थ हो गए थे। इसके अलावा बखिरा निवासी सोनू गुप्ता ने बताया कि वह दिसंबर 2020 में कोरोना पाजिटिव निकले थे। उनकी तबीयत काफी खराब थी लेकिन मैंने

मनोबल को कमजोर नहीं होने दिया। चिकित्सक की सलाह के साथ-साथ दिन में तीन बार भाप लेकर गुनगुना पानी-पीता रहा। गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा का सेवन किया। कुछ दिनों के बाद जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

chat bot
आपका साथी