पूजन-अर्चन, वंदन कर गुरु महिमा का बखान

संत कबीरनगर गुरु पूर्णिमा पर रविवार को पूजन-अर्चन करके गुरु की महिमा का वर्णन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:05 AM (IST)
पूजन-अर्चन, वंदन कर गुरु महिमा का बखान
पूजन-अर्चन, वंदन कर गुरु महिमा का बखान

संत कबीरनगर : गुरु पूर्णिमा पर रविवार को पूजन-अर्चन करके गुरु की महिमा का वर्णन किया गया। कबीर आश्रम व निर्वाण स्थली मगहर पर संत कबीर के अनुयायियों ने गुरु की पूजा की। नए शिष्यों ने दीक्षा प्राप्त करके आशीर्वाद लेकर गुरु के बताए पद्चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। यहां पर सुबह बीजक पाठ आरती, ध्वजारोहण, गुरु महिमा का पाठ, गुरु वंदना का कार्यक्रम हुआ।

महंत विचार दास ने कहा कि कबीर साहब ने अपने वाणी में भी गुरु को ईश्वर से श्रेष्ठ बताया है। गुरु के माध्यम से ही हम ईश्वर के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। जिला सह कार्यवाह भाष्कर मणि त्रिपाठी ने कहा कि संघ ने प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति प्रेरणा प्रतीक भगवाध्वज को गुरु के रूप में प्रतिष्ठित किया है। गायत्री शक्तिपीठ खलीलाबाद में गुरु पूर्णिमा अनुशासन पर्व मना। महामंत्र का जाप के साथ गुरु पूजन व हवन किया गया।

chat bot
आपका साथी