परसा पाण्डेय गांव में पहुंचे एएसपी व तहसीलदार

मेंहदावल थानाक्षेत्र के परसा पांडेय गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर रविवार को हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:53 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 03:53 AM (IST)
परसा पाण्डेय गांव में पहुंचे एएसपी व तहसीलदार
परसा पाण्डेय गांव में पहुंचे एएसपी व तहसीलदार

संतकबीरनगर : मेंहदावल थानाक्षेत्र के परसा पांडेय गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर रविवार को हड़कंप मच गया। रविवार को दोपहर के करीब दो बजे एएसपी असित कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय, सीएचसी प्रभारी डा. अनिल चौधरी गांव में पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों से वार्ता की।

इस गांव का 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति 24 अप्रैल को मुंबई से पिकअप से लौटा था। चार दिन पूर्व बुखार आने की शिकायत पर इनके स्वाब की जांच कराई गई। इससे संक्रमण होने की पुष्टि हुई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। एएसपी ने पीड़ित के परिजनों से 21 दिन तक घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया है। पीड़ित के घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ग्रामीणों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। इससे गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस ट्रेवल हिस्ट्री की पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी