जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 105 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

संतकबीर नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत 105 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सोमवार को 734 नमूनों की जांच में 629 लोग निगेटिव मिले। लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या सौ के पार होने पर प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने का अभियान तेज कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:45 PM (IST)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 105 लोग मिले 
कोरोना पाजिटिव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 105 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

संतकबीर नगर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत 105 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सोमवार को 734 नमूनों की जांच में 629 लोग निगेटिव मिले। लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या सौ के पार होने पर प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने का अभियान तेज कर दिया।

जिले में अभी तक 4349 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 3703 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 600 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमित मरीजों में से 34 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अभी भी 1207 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ के पार पहुंची है। रविवार को जिले में 139 मरीज मिले थे और सोमवार को 105 मरीज मिले।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सत्येंद्र कुमार सिंह संक्रमित होने के बाद गोरखपुर स्थित अपने घर में एकातंवास में हैं।

खलीलाबाद ब्लाक में सबसे अधिक 74 संक्रमित मिले हैं। सबसे कम मरीज पौली, सेमरियावां और हैंसर में एक-एक मरीज मिले हैं। जनपद के कोरोना एल-टू वार्ड में 12 मरीजों का इलाज चल रहा है। गोरखपुर मेडिकल कालेज व अन्य जगहों पर 18 मरीज भर्ती हैं। बस्ती के कैली अस्पताल में जनपद के सात और लखनऊ में तीन संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही 559 लोग अपने घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं।

-------------------

इन ब्लाकों में मिले मरीजों की स्थिति

ब्लाक संख्या

खलीलाबाद- 74

बघौल- पांच

नाथनगर- चार

मेंहदावल- दो

सांथा- दो

हैंसर- एक

बेलहरकला- 11

पौली- एक

सेमरियावां- एक

अन्य- तीन

------------------------------

अप्रैल माह में तिथिवार मिले मरीज

तिथि कोरोना संक्रमितों की संख्या

एक अप्रैल- छह

दो अप्रैँल- 14

तीन अप्रैल- 18,

चार अप्रैल- 14

पांच अप्रैल- 22

छह अप्रैल- 31

सात अप्रैल- 40

आठ अप्रैल- 32

नौ अप्रैल- 32

10 अप्रैल- 29

11 अप्रैल- 53

12 अप्रैल- 29

13 अप्रैल- 31

14 अप्रैल- 64

15 अप्रैल- 66

16 अप्रैल- 32

17 अप्रैल-63

18 अप्रैल- 139

19 अप्रैल- 104

-------

chat bot
आपका साथी