पीएम आवास की खराब प्रगति पर पंचायत सचिव को नोटिस

पीडी ने समीक्षा करने पर पाया कि प्रधानमंत्री आवास की प्रगति खराब है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:33 PM (IST)
पीएम आवास की खराब प्रगति पर पंचायत सचिव को नोटिस
पीएम आवास की खराब प्रगति पर पंचायत सचिव को नोटिस

जासं, संतकबीर नगर: परियोजना निदेशक(पीडी)-जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) सोमवार को खलीलाबाद ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। पीडी ने समीक्षा करने पर पाया कि प्रधानमंत्री आवास की प्रगति खराब है। खराब प्रगति पर पंचायत सचिव को नोटिस जारी की है। इससे पंचायत सचिवों में खलबली मच गई है।

पीडी-डीआरडीए डीडी शुक्ल ने समीक्षा करने पर पाया कि खलीलाबाद ब्लाक को वित्तीय सत्र 2020-21 में 1385 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। इसकी तुलना में अब तक केवल 1130 प्रधानमंत्री आवास बनकर पूर्ण हुए हैं। जबकि वित्तीय सत्र 2021-22 में 395 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। इसकी तुलना में अब तक 47 प्रधानमंत्री आवास बनकर पूर्ण हुए हैं। पीडी ने समीक्षा में पाया कि पंचायत सचिव आनंद कुमार के गांवों में तमाम आवास अब भी अधूरे हैं। इसलिए इन्हें नोटिस जारी कर सात दिन में प्रगति में सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। पीडी ने कहा कि वह एक सप्ताह बाद फिर प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करेंगे। प्रगति में सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा से हुए विकास कार्यों की हुई जांच

संतकबीर नगर: सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत बिगरामीर में सोमवार को सोशल आडिट टीम पहुंची। मनरेगा से हुए विकास कार्यों की जांच की। अभिलेख देखकर इसकी रिपोर्ट तैयार की।

सोशल आडिट टीम ने वर्ष 2020-21 में हुए मनरेगा कार्य का लेखा जोखा तैयार किया। ग्राम पंचायत बिगरामीर में मनरेगा के तहत 23 कच्चे कार्य कराया जाना पाया। सभी कार्य पूर्ण मिले। 24 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों में से 13 आवास अपूर्ण मिले। इसे जल्द पूरा करने को कहा। मुर्तजा के खेत के पास नाला खोदाई, पौधरोपण, मिट्टी पटाई का कार्य देखा। इस अवसर पर आडिट टीम के सदस्य अश्वनी कुमार, जितेंद्र कुमार पाठक, मुनव्वर हुसैन, मायाराम, सरस्वती देवी, ग्रामीण हाफिज अब्दुल हक, वकील अहमद, मुफीद अहमद, रामशरण, नजीर अहमद, रामा देवी, गोविद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी