जिले के 48 फीसद परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं

संतकबीर नगर एक तरफ कान्वेंट की तर्ज पर विद्यालयों में सुविधा बढ़ाने का दावा किया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 12:26 AM (IST)
जिले के 48 फीसद परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं
जिले के 48 फीसद परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं

संतकबीर नगर : एक तरफ कान्वेंट की तर्ज पर विद्यालयों में सुविधा बढ़ाने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कई परिषदीय विद्यालयों में मूल सुविधाओं का अभाव है। शासन से धन मिलने के बाद भी 48 फीसद विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं बन सकी है।

जिले में 1247 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें 604 विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है। ऐसे में विद्यालय परिसर चारों तरफ से खुला हुआ है। कभी मवेशी तो कभी शरारती तत्व विद्यालय में पहुंच जाते हैं।

विद्यालयों में निर्माण कार्य के लिए धन उपलब्ध है। इसके बाद भी जिम्मेदार रुचि नहीं दिखा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र में जहां कायाकल्प योजना में 69 विद्यालयों में कार्य नहीं शुरू हो सका है, वहीं ग्राम पंचायतों की उदासीन सामने आ रही है। कुछ जगहों पर भूमि के सीमांकन की भी समस्या है। विभागीय कार्रवाई हुई भी लेकिन निर्माण नहीं शुरू कराया जा सका है। ---------------------- ब्लाकवार स्थिति ब्लाक संतृप्त-- असंतृप्त

खलीलाबाद - 68 - 133 बेलहर कला - 62 - 50 सेमरियावां - 60 - 81 बघौली - 87 -59 मेंहदावल - 61 -55 हैंसर बाजार - 85 - 63 नाथनगर - 110 - 91 सांथा - 61 -52 पौली - 49 - 40 ----------

परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत कार्य कराएं जा रहे हैं। समीक्षा करके कार्य पूरा करवाने का प्रयास हो रहा है। जिन विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है, वहां निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। गिरीश कुमार सिंह, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ------------------

chat bot
आपका साथी