220 निगेटिव और 13 व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार को 233 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 220 निगेटिव और 13 व्यक्ति कोराना पॉजिटिव निकले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:43 PM (IST)
220 निगेटिव और 13 व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव
220 निगेटिव और 13 व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव

संत कबीरनगर : गुरुवार को 233 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 220 निगेटिव और 13 व्यक्ति कोराना पॉजिटिव निकले। पॉजिटिव मिले मरीजों में सेमरियावां के एक गांव के एक, बेलहरकलां के तीन अलग-अलग गांव के तीन, नाथनगर ब्लाक के एक ही गांव के पांच, खलीलाबाद ब्लाक के दो जगहों के दो, बघौली ब्लाक के एक गांव के एक व्यक्ति शामिल हैं। इस जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 131 हो गई है। अब तक कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अस्पताल में भर्ती हुए इस जिले के 55 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

पौली के परसहर गांव का 35 वर्षीय युवक, सेमरियावां के छगुरिया-बगुलियां गांव की 34 वर्षीय महिला, बेलहरकलां के बेलहरखुर्द अरसरा गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति, बेलहरखुर्द छेनहवां गांव की 28 वर्षीय महिला व भरपुरवा बभनी गांव की 35 वर्षीय महिला, नाथनगर ब्लाक के कड़सरा गांव के 45 वर्षीय, 43 वर्षीय, 30 वर्षीय, 22 वर्षीय व 42 वर्षीय कुल पांच पुरुष कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं खलीलाबाद ब्लाक के मजगावां गांव की 18 वर्षीय युवती, खलीलाबाद के 31 वर्षीय युवक तथा बघौली ब्लाक के तेनुआ गांव का 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इन सभी 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद के एल वन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि जिले में अभी तक 2708 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। इसमें से 2097 लोग निगेटिव आए हैं। अभी भी 469 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में 131 संक्रमितों में से 55 पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 70 संक्रमितों का अभी इलाज चल रहा है।

-------------

chat bot
आपका साथी