बेसिक बाल क्रीड़ा में नौगढ़ विजेता, इटवा उपविजेता

जिला स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा समारोह के तीसरे दिन छात्रों ने विभिन्न खेतों में अपना दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने विजेता व उपविजेता टीमों व प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:08 AM (IST)
बेसिक बाल क्रीड़ा में नौगढ़ विजेता, इटवा उपविजेता
बेसिक बाल क्रीड़ा में नौगढ़ विजेता, इटवा उपविजेता

सिद्धार्थनगर: जिला स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा समारोह के तीसरे दिन छात्रों ने विभिन्न खेतों में अपना दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने विजेता व उपविजेता टीमों व प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अंत में नौगढ़ तहसील 353 अंक प्राप्त कर चैंपियन बना। 175 अंकों के साथ इटवा को उपविजेता बना। व्यक्तिगत स्पर्धाओं के आधार पर जूनियर बालक वर्ग में शोहरतगढ़ के वसीम व बालिका वर्ग में सदर तहसील की सरोज यादव चैंपियन बनी। प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में सदर तहसील के इजहार व इटवा की सुनैना चैंपियन बनी।

उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए सांसद पाल ने कहा कि वे बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। सांसद ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पननी द्वारा प्रस्तुत पीटी प्रदर्शन को खूब सराहा। जिला व्यायाम शिक्षक दयाशंकर पांडेय ने कहा कि जनपदीय प्रतियोगिता में विजयी बने छात्र 27 नवंबर से संतकबीरनगर में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी यादव, प्राशिसं के राधेरमण त्रिपाठी, इन्द्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्रा, अश्विनी, हरिशंकर सिंह, शैलेंद्र मिश्र, लालजी यादव, बीईओ सीमा पांडेय, सीबी पांडेय व रीता गुप्ता, देवेंद्र यादव, कलीमुल्लाह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र गुप्ता, सुभाष जायसवाल, रामनिवास यादव आदि मौजूद रहे। संचालन कुंजलता कुलश्रेष्ठ व संघशील ने किया।

chat bot
आपका साथी