जनपद स्तरीय सेमिनार में भाग लेंगे सांसद-विधायक

जनपद स्तरीय सेमिनार में भाग लेंगे सांसद-विधायक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:54 PM (IST)
जनपद स्तरीय सेमिनार में भाग लेंगे सांसद-विधायक
जनपद स्तरीय सेमिनार में भाग लेंगे सांसद-विधायक

संतकबीर नगर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास भवन के सभागार में जनपद स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांसद, विधायक के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिवार के सदस्य, सिविल सोसाइटी संगठनों के सदस्य आदि भाग लेंगे। जनपद स्तरीय सेमिनार के लिए पांच हजार रुपया व ब्लाक स्तरीय सेमिनार के लिए ढ़ाई हजार रुपये का आवंटन जल्द होना है। प्रभारी डीडीओ ने जनपद के सभी बीडीओ को इस आशय का पत्र जारी कर दिया है।

जिले के नौ में से सिर्फ तीन ब्लाकों में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सोशल आडिट की कार्यवाही चल रही है। इसमें प्रत्येक सप्ताह दो दिन बैठक कर जनसुनवाई की जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सोशल आडिट प्रक्रिया व जनसुनवाई के लिए ग्राम पंचायत की बैठकों का आयोजन किया जाए। इस बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को भी आमंत्रित किया जाए। इस कार्यक्रम में दीवार लेखन, जन-जागरूकता रैली व स्थानीय संचार माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार किया जाए। 18 अक्टूबर को ब्लाक स्तर पर सोशल आडिट के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि भाग लेंगे। प्रभारी जिला विकास अधिकारी डीडी शुक्ल ने कहा कि 20 अक्टूबर 2021 को जनपद स्तर पर विकास भवन के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांसद, विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्ति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिवार के सदस्य, सिविल सोसाइटी संगठनों के सदस्य आदि भाग लेंगे। जनपद स्तरीय सेमिनार के लिए पांच हजार रुपया व ब्लाक स्तरीय सेमिनार के लिए ढ़ाई हजार रुपये का आवंटन जल्द होना है।

chat bot
आपका साथी