20 लोग डायरिया की चपेट में,जिला अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मगहर पहुंचकर बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही रोकथाम का इंतजाम शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:51 PM (IST)
20 लोग डायरिया की चपेट में,जिला अस्पताल में भर्ती
20 लोग डायरिया की चपेट में,जिला अस्पताल में भर्ती

संतकबीर नगर : नगर पंचायत मगहर में दूषित पानी पीने से 20 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मगहर पहुंचकर बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही रोकथाम का इंतजाम शुरू कर दिया है।

मगहर में डायरिया को लेकर हड़कंप मचा है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में पांच वर्ष से कम उम्र के पांच बच्चों के साथ ही आनंद प्रकाश चौबे (38), दिनेश कुमार (37) वार्ड नंबर दो चूड़ीफरोस मोहल्ला के महेंद्र (21), शशांक (11), शिवन्या (छह), संध्या छह वर्ष, इस्लाम नगर मोहल्ले के आठ वर्षीय आर्यन, पांच वर्षीय पूजा, पांच वर्षीय मोनू्, आठ वर्षीय पूजा, नौ वर्षीय सोनाली, तेलीटोला मोहल्ला के 14 वर्षीय प्रेम, काजीपुर मोहल्ले के 12 वर्षीय ब्रह्मादेव समेत कुछ और लोगों को शुक्रवार की देर शाम उल्टी-दस्त होने लगी। मोहल्ला वासियों ने सभी को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। कुछ लोग शहर के एक निजी अस्पताल में भी इलाज करवा रहे हैं। जानकारी होने पर डा. मुबारक अली ने कहा कि दूषित पानी का प्रयोग करने से लोग डायरिया की चपेट में आए हैं। बचाव के लिए टीम भेजकर कस्बे में जलापूर्ति करने वाले पानी के टैंक का क्लोरीनेशन करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग के लोग शिविर लगाकर जागरूकता फैलाने के साथ ही बचाव के लिए दवाओं का वितरण कर रहे हैं। मरीजों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 3339 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

संतकबीर नगर: जिले के सरकारी अस्पतालों में शनिवार को कोरोना से बचाव का टीका लगा। निर्धारित लक्ष्य 16 हजार के सापेक्ष कुल 3339 को टीके लगे। इसमें 2355 को दूसरा व 985 लोगों को टीके की पहली डोज लगी। टीका लगवाने में 2007 युवा व 1332 बुजुर्ग व अधेड़ शामिल रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैंसर में सर्वाधिक 650 लोगों को टीके लगे। मगहर में पांच सौ का लक्ष्य रखा गया था लेकिन यहां टीका लगवाने कोई नहीं पहुंचा।

स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु के युवाओं में 1358 को दूसरी व 649 को पहली डोज, 45 वर्ष से ऊपर आयु के 944 को दूसरी व 388 को पहली डोज तथा 60 वर्ष से ऊपर आयु के 255 को दूसरी व 132 को पहला डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सीएचसी खलीलाबाद में 685, पीएचसी पौली में 270 , सीएचसी नाथनगर में 240, सीएचसी सांथा में 324, सीएचसी सेमरियावां में 190, सीएचसी मेंहदावल में 390, सीएचसी हैंसर बाजार में 650, पीएचसी बेलहरकला में 110, पीएचसी बघौली में 340, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 20, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 120, जिला चिकित्सालय में 10 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगा। जबकि शहरी स्वास्थ्य केंद्र मगहर में किसी को टीका नहीं लगा।

chat bot
आपका साथी