मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। शैक्षिक सत्र 2018- 19 में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में सर्वो'च अंक पाने वाले 38 प्रतिभाओं को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति अवध विश्वविद्यालय प्रोफेसर रामअचल ¨सह ने सम्मानित किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय व सांत्वना स्थान अर्जित करने वाले 47 छात्र-छात्राएं पुरस्कृत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 10:40 PM (IST)
मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

संतकबीर नगर: एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। शैक्षिक सत्र 2018- 19 में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले 38 प्रतिभाओं को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति अवध विश्वविद्यालय प्रोफेसर रामअचल ¨सह ने सम्मानित किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय व सांत्वना स्थान अर्जित करने वाले 47 छात्र-छात्राएं पुरस्कृत हुई। अध्यक्षता प्राचार्य डा. धर्मदेव ¨सह व संचालन डा. विजय मिश्रा ने किया। प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व मेडल पाकर चेहरे खिल उठे।

---

इनका हुआ सम्मान

स्नातक -सिद्धि पाल बीए प्रथम, वर्तिका शुक्ला- द्वितीय, सबा खातून तृतीय, सौरभ अग्रहरि बीकाम प्रथम, शिवांगी राय बीकाम द्वितीय, विश्वेश राय बीकाम तृतीय, पूजा पटेल बीएससी बायो प्रथम, शशांक मद्देशिया बीएससी मैथ प्रथम, निहारिका ¨सह बीएससी बायो द्वितीय, राममनि पांडेय बी.एससी मैथ द्वितीय, खुशबी वर्मा बीएससी बायो तृतीय, सृष्टि पांडेय बीएससी मैथ तृतीय वर्ष।

-परास्नातकोत्तर -सरिता गुप्ता एमए ¨हदी प्रथम वर्ष, प्रज्ञा राय एमए ¨हदी द्वितीय, कंचन भूगोल प्रथम, मोनिका भूगोल द्वितीय वर्ष, संगीता ¨सह एमए राजनीति शास्त्र प्रथम, पुनीत पांडेय एमए राजनीतिशास्त्र द्वितीय, दिवाकर यादव एमए प्राचीन इतिहास प्रथम वर्ष, अंकिता पाठक व श्यामली एमए इतिहास द्वितीय, सीमा ¨सह शिक्षाशास्त्र प्रथम, नीरज शिक्षाशास्त्र द्वितीय, सुमन व सुम्मैया एमए समाजशास्त्र प्रथम, नेहा चौरसिया एमए समाजशास्त्र द्वितीय, खुशबू मिश्रा व महिमा चौधरी एमकाम प्रथम, सुष्मिता राय एमकाम द्वितीय, निधि जायसवाल व प्रियंका एमएससी प्राणिविज्ञान द्वितीय सेमेस्टर, कृतिका पांडेय चतुर्थ, शिवम रसायन विज्ञान, समीरा, ममता वनस्पति विज्ञान, आराधना पांडेय एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर शामिल है। बीएड प्रथम वर्ष में अन्नता ¨सह व द्वितीय वर्ष में नित्यानंद यादव पुरस्कृत हुए।

chat bot
आपका साथी