आज हर ब्लाकों में मनेगा गरीब कल्याण दिवस

अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को बनाया गया नोडल अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:12 PM (IST)
आज हर ब्लाकों में मनेगा गरीब कल्याण दिवस
आज हर ब्लाकों में मनेगा गरीब कल्याण दिवस

संतकबीर नगर : गरीबों के कल्याण के लिए शनिवार को जनपद के विकास भवन व प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस दिन लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। सेहत की जांच के साथ ही कोविड का टीका लगाने की सुविधा प्राप्त होगी। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। समूह की महिलाओं के उत्पाद कर सकते हैं प्रभावित

गरीब कल्याण दिवस पर कृषि, मत्स्य, सहकारिता, उद्यान, जिला उद्योग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों के स्टाल लगेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से गठित महिला समूहों का प्रत्येक ब्लाक में दो-दो तथा विकास भवन में सात स्टाल लगेंगे। इसके अलावा 25 बीसी सखी को लेन-देन करने के लिए डिवाइस दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम विभाग प्रत्येक ब्लाक व विकास भवन में 25-25 लाभार्थियों में पोषाहार का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्लाक व विकास भवन में आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा। इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी

जनपद के ब्लाक मुख्यालयों पर स्वास्थ्य की जांच करने, आयुष्मान कार्ड बनाने-वितरण करने व कोविड टीकाकरण लगाने के लिए सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा तथा सभी प्रकार के ऋण की स्वीकृति पत्र के वितरण के लिए लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) संजय कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कृषि संयत्रों के वितरण के लिए उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह, आवास योजना के लिए पीडी-डीआरडीए डीडी शुक्ल, शौचालय व स्वच्छ योजना के लिए प्रभारी डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए डीएसओ, गांवों में सफाई व सैनिटाइजेशन के लिए प्रभारी डीपीआरओ, विधवा-वृद्धावस्था-दिव्यांग पेंशन के लिए तथा गरीब बालिकाओं के विवाह से संबंधित कार्यवाही के लिए प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार के अलावा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जांच, पोषाहार वितरण के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी