गीत-संगीत की बही मंदाकिनी, मिले ताल से ताल

देश भक्ति भावनृ़त्य व प्रेरणा गीत पर छोटे-बड़े सभी मुग्ध रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 11:05 PM (IST)
गीत-संगीत की बही मंदाकिनी, मिले ताल से ताल
गीत-संगीत की बही मंदाकिनी, मिले ताल से ताल

संतकबीर नगर: जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हे शारदे वर दे., हे हंस वाहिनी ज्ञानदायिनी के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। देश भक्ति, भावनृ़त्य व प्रेरणा गीत पर छोटे-बड़े सभी मुग्ध रहे। अतिथियों का स्वागत मन की वीणा से गूंजित एवं अभिनंदन आपका गाकर किया। तिरंगा व वतन की शान में छोटे-छोटे बच्चों की भावमय प्रस्तुति की लोगों ने भूरि-भूरि सराहना की।

सूर्या इंटरनेशलन एकेडमी में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से संदेश दिया। भारत माता की झांकी व सैनिकों के शौर्य दिखाकर विद्यार्थियों ने कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया। सदर विद्यालय दिग्विजय नारायण उफ जय चौबे ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करके मार्ग दर्शन किया। प्रबंध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। ब्लूमिग बड्स एकेडमी में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोहा। प्रबंध निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी व प्रबंध वैभव चतुर्वेदी ने संबोधित किया।

--------------

देश भक्ति का नजारा देखने को लगा तांता

कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल भारत माता की जयकार के साथ प्रभातफेरी निकली। जन गण मंगल दायक की गूंज रही। बैंक चौराहा, गोला बाजार, नेदुला, चंद्रशेखर तिराहा, बाईपास पर सभी उत्साह बना रहा। प्रभातफेरी, मार्च पास्ट आदि इसका नजारा देखने के लिए नागरिक सड़कों पर जमा होकर उत्साह वर्धन करते रहे। कौशल विकास मिशन केंद्र से पूर्व सैनिकों द्वारा मार्च निकाला। समाज में सछ्वावना व एकता का संकल्प लिया गया। शहर के मोती चौक से आजाद चौक तक मार्च पास्ट निकला गया। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के विद्यार्थी शामिल हुए। शाम को सभा करके एकजुटता का संकल्प लिया गया। रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी मुग्ध रहे। पर्व नगरपालिका द्वारा प्रतिमा स्थल व सार्वजनिक स्थलों पर साज-सज्जा रही। पूरे जिले में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अतिथियों ने खूब सराहा।

chat bot
आपका साथी