ब्लाक मुख्यालयों पर लटके ताले, निराश लौटे प्रधान, बीडीसी व ग्रामीण

विभिन्न कार्य के सिलसिले में ब्लाक मुख्यालय पर आए प्रधान बीडीसी व ग्रामीण निराश लौटे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:33 PM (IST)
ब्लाक मुख्यालयों पर लटके ताले, निराश लौटे प्रधान, बीडीसी व ग्रामीण
ब्लाक मुख्यालयों पर लटके ताले, निराश लौटे प्रधान, बीडीसी व ग्रामीण

संतकबीर नगर: हैंसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिस अगम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इसके चलते बुधवार को जनपद के सभी नौ ब्लाक मुख्यालयों के मुख्य गेट पर ताला लटक गया। इसकी वजह से विभिन्न कार्य के सिलसिले में ब्लाक मुख्यालय पर आए प्रधान, बीडीसी व ग्रामीण निराश लौटे।

मेंहदावल प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को भी मेंहदावल तहसील क्षेत्र के मेंहदावल, बेलहरकला व सांथा ब्लाक मुख्यालय पर ताला लगा रहा। पूरे दिन कर्मचारी सरकारी कार्य से विरत रहे। ब्लाक मुख्यालयों पर ताला लगने से फरियादियों को निराश वापस लौटना पड़ा है। सचिव संवर्ग के लोग पूर्व ब्लाक प्रमुख पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई से नाराज पंचायत सचिवों ने कार्यबहिष्कार किया। इसकी वजह से हैंसर बाजार, पौली व नाथनगर ब्लाक मुख्यालय पर ताला लटका रहा।

बुधवार को जरूरी कार्य से ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे फरियादियों को काफी दिक्कत हुई। कुछ देर इंतजार करने के बाद इन्हें यहां से वापस लौटना पड़ा। इन तीनों ब्लाक मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ था। बघौली प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को बघौली ब्लाक मुख्यालय पर ताला लटका रहा। ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई से नाराज पंचायत सचिव सरकारी कार्य का बहिष्कार किए थे। प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों को यहां से निराश लौटना पड़ा। सेमरियावां प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय पर ताला लटका रहा। पंचायत सचिवों के कार्यबहिष्कार के चलते यहां पर सन्नाटा पसरा रहा। -जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर दिनभर पसरा रहा सन्नाटा

-पंचायत सचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सख्त कार्रवाई की कर रहे मांग

chat bot
आपका साथी