अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अंतिम दिन दल-निर्दल सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में नामांकन किया। रिटर्निंग आफिसर(आरओ)रवीश गुप्त के साथ असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर(एआरओ)एसपी सिंह इस दिन सुबह के ग्यारह बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक यहां पर बैठे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 11:44 PM (IST)
अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

संतकबीर नगर: अंतिम दिन दल-निर्दल सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में नामांकन किया। रिटर्निंग आफिसर(आरओ)रवीश गुप्त के साथ असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर(एआरओ)एसपी सिंह इस दिन सुबह के ग्यारह बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक यहां पर बैठे रहे। नामांकन स्थल डीएम कोर्ट में पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक आइएएस आफिसर त्रिनंजन चक्रवर्ती ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया और आरओ से विमर्श किया। इसके इतर एसपी आकाश तोमर भी यहां पहुंचे, सामान्य प्रेक्षक ने इनसे क्रिटिकल, वल्नरेबल सहित अन्य बूथों में मतदान के दिन उपलब्ध कराए जाने वाले सुरक्षा के बारे में विमर्श किया।

अल हिद पार्टी के चंद्रशेखर, निर्दल अशोक कुमार, क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के मित्रसेन यादव, पीस पार्टी के कैलाशनाथ बेलदार, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के दिनेश चंद्र गोंड, निर्दल सचिन राय, मौलिक अधिकार पार्टी के अखिलेश कुमार, एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी के कोइल, आनंद कुमार गौतम, सुभाष चंद्र दूबे, हरिश्चंद्र, दिनेश जायसवाल प्रत्याशियों ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है। बताते चलें कि नामांकन के पहले दिन 16 अप्रैल को 16 लोगों ने पर्चा लिया था, एक भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। 18 अप्रैल को नौ लोगों ने पर्चा लिया जबकि दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। 20 अप्रैल को पांच लोगों ने पर्चा लिया था वहीं चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। 22 अप्रैल को नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया वहीं छह लोगों ने पर्चा खरीदा है। अंतिम दिन 23 अप्रैल को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इस प्रकार चुनाव मैदान में कुल 27 प्रत्याशी हैं।

-----------

पूर्व सांसद भालचंद्र ने एक और सेट जमा किया

कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सांसद भालचंद्र यादव ने बीते सोमवार को नामांकन किया था। ये मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में पहुंचे। इन्होंने सामान्य प्रेक्षक त्रिनंजन चक्रवर्ती, आरओ रवीश गुप्त के समक्ष एक और सेट जमा किया। इन्होंने कहा कि कुछ कमियां थीं, इसलिए ऐसा किया गया।

-----

chat bot
आपका साथी