देशहित के लिए सदैव समर्पित रहा है क्षत्रिय समाज

बनियावारी के एक मैरिज हाल में आयोजित किया गया क्षत्रिय सम्मेलन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:32 PM (IST)
देशहित के लिए सदैव समर्पित रहा है क्षत्रिय समाज
देशहित के लिए सदैव समर्पित रहा है क्षत्रिय समाज

संतकबीर नगर : पूर्व आइएएस अधिकारी बाबा हरिदेव सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज देशहित के लिए जीता है। हमारा इतिहास रहा है कि हम बर्बाद हो गए लेकिन अपनी आन-बान और शान से कभी समझौता नहीं किए। हम भारत की पहचान है। हमारे ही खानदान से देश का नाम रौशन है। हमें अपनी ताकत पहचानी होगी। हमें अपने युवाओं को अतीत याद दिलाना होगा। कल भी हम थे, आज भी हम हैं और हमेशा हम ही इस देश की रक्षा में अपना सर्वत्र अर्पण करते रहेंगे।

हरिदेव सिंह खलीलाबाद शहर के बनियाबारी स्थित एक मैरिज लान में शनिवार को क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज (अखंड भारत) के क्षत्रिय समागम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवकों का महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के जीवन प्रसंग से प्रेरणा लेकर देश हित के लिए समर्पित रहने को कहा। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने भगवान राम, कृष्ण, महावीर, भरत पुत्र दुष्यंत, वीर कुंवर सिंह आदि की गाथाओं का वर्णन किया और कहा कि क्षत्रिय समाज को खुद संगठित होकर देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आना होगा। राजर्षी मांगेय हंस विश्वामित्र ने कहा कि समय की मांग है कि हम समाज के युवकों को अपने अतीत के बारे में बताकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार रखें। उन्होंने कहा कि संगठन खुद के स्तर से सहयोग राशि एकत्र करके क्षत्रिय समाज के गरीब परिवारों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए भी तैयार है। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज सिर्फ समाज की नहीं बल्कि अन्य समाज के गरीबों की भी मदद करेगा। इस मौके पर प्रदीप सिंह सिसोदिया, जीतेंद्र प्रताप सिंह, डा. गुरुप्रसाद सिंह, मृगेंद्र सिंह, प्रीतू सिंह, सुनील सिंह, वीरेंद्र सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह परमार, जगदीश सिंह राघव, गजेंद्र सिंह तोमर, रेखा सिंह, संदेश प्रताप सिंह, दिग्पाल पाल, डा. सोनी सिंह, अर्चना सिह, अंशु सिंह दिवाकर सिह, गौरव प्रताप सिंह, सचिन सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी