लोकगीत में खलीलाबाद, योग में डीघा की टीम प्रथम

परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। लोक नृत्य लोकगीत में पूमावि खलीलाबाद टीम प्रथम रही। प्राथमिक बाल वर्ग की पीटी में डीघा प्रथम गोला रगड़गंज द्वितीय एकांकी में उाका कला प्रथम जूनियर पीटी में रइमा मैनसिर प्रथम प्राथमिक बालिका वर्ग की योग में डीघा प्रथम खलीलाबाद माडल प्रथम व गोला रगड़गंज संयुक्त रूप द्वितीय रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:52 PM (IST)
लोकगीत में खलीलाबाद, योग में डीघा की टीम प्रथम
लोकगीत में खलीलाबाद, योग में डीघा की टीम प्रथम

संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। लोक नृत्य, लोकगीत में पूमावि खलीलाबाद टीम प्रथम रही। प्राथमिक बाल वर्ग की पीटी में डीघा प्रथम, गोला रगड़गंज द्वितीय, एकांकी में उाका कला प्रथम, जूनियर पीटी में रइमा मैनसिर प्रथम, प्राथमिक बालिका वर्ग की योग में डीघा प्रथम, खलीलाबाद माडल प्रथम व गोला रगड़गंज संयुक्त रूप द्वितीय रही।

पीटी व व्यायाम में रइमा मैनसिर प्रथम, विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व थाली, गिलास, कटौरी आदि देकर पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को पुरुस्कृत करते नगरपालिका अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने कहाकि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। खेल से एकजुटता से कार्य करने की शिक्षा मिलती है। शिक्षा, संस्कृति व खेल से पहचान बनती है। जो एकता व अखंडता में सहायक है। आवश्यकता है हार -जीत नहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन की। लगन व परिश्रम से आपकी मंजिल आसान होगी। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। संचालन जिला व्यायाम शिक्षक इंद्रेश पांडेय ने किया।

इस मौके पर सुभ्रदा सिंह, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, मीरा भारती, इंदू यादव, नीलम पांडेय, चंद्रशेखर मिश्र, रामशरन यादव, राकेश कुमार, शरदेंदु प्रकाश, मनोज पांडेय, अमरेश चौधरी, अखिलेश चंद्र, रामअनुज यादव, रेनू अग्रहरि, रेखा, अपूर्वा, रंजना त्रिपाठी, प्रतिमा, अलका सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

चक्रक्षेपण में बनकटवा के अनुराग प्रथम, कटबंध के सुधीर द्वितीय, शिवापर के सूरत तृतीय रहे।

लंबी कूद में हीना, मुस्कान, ईशा ने स्थान अर्जित किया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद में 23 नवंबर से तीन दिवसीय जनपदीय प्रतियोगिता होगी। 27 से मंडलीय प्रतियोगिता होगी।

chat bot
आपका साथी