बिजली विभाग बकायेदारों पर कसेगा शिकंजा

संतकबीर नगर : बिजली विभाग बकायेदारों पर शिकंजा कसने के इरादे से जल्द अभियान चलाए जाने की यो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:34 PM (IST)
बिजली विभाग बकायेदारों पर कसेगा शिकंजा
बिजली विभाग बकायेदारों पर कसेगा शिकंजा

संतकबीर नगर : बिजली विभाग बकायेदारों पर शिकंजा कसने के इरादे से जल्द अभियान चलाए जाने की योजना बना रहा है। इस अभियान में कनेक्शन विच्छेदन करने के साथ ही बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराए जाने की भी बात कही जा रही है। मेहदावल डिवीजन के अधिशाषी अभियंता योगेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर अवर अभियंता मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित करके कां¨बग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। जेई मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर से मिले निर्देश के क्रम में बड़े बकायेदारों को बिजली का बिल जमा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अपेक्षित सफलता मिलती नहीं दिखाई दे रही है जिससे विभाग को नुकसान हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में का¨बग अभियान चलाएगी तथा बड़े बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन करते हुए उनके खिलाफ धारा 38 बी का मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। जेई ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति तभी मिल सकती है जब समय से लोग बिजली का बिल जमा करें लेकिन कुछ लोग बिल जमा करने में हीलाहवाली कर रहे हैं, जिससे समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार एक पखवारे तक का¨बग अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी