कई स्थानों पर जयकारों के साथ निकाली गई कलशयात्रा

संत कबीर नगर जिले में कई स्थानों पर जयकारों के बीच कलशयात्रा निकाली गई और यज्ञ शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:39 PM (IST)
कई स्थानों पर जयकारों के साथ निकाली गई कलशयात्रा
कई स्थानों पर जयकारों के साथ निकाली गई कलशयात्रा

संत कबीर नगर : जिले में कई स्थानों पर जयकारों के बीच कलशयात्रा निकाली गई और यज्ञ शुरू हुआ। खलीलाबाद के बयारा स्थित मां समय मंदिर चौखड़िया के परिसर में भगवान शिव व हनुमान मूर्ति स्थापना के लिए कलशयात्रा निकाली गई। यात्रा मगहर स्थित आमी तट तक आई। घोड़े, हाथी व बैंड बाजे के साथ निकली कलशयात्रा से माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष गजपति सिंह, यजमान पवन कुमार छापड़िया उफऱ् पप्पू ने पुरोहित रामस्वरूप मिश्र के निर्देशन में पूजन किया। इस दौरान कबीर चौरा मगहर के महंत विचारदास, शैलेंद्र कुमार यादव, अमरजीत यादव, संजय यादव, संतोष यादव, महानंद पाल,पन्नेलाल यादव, बाबा रामनवल दास आदि मौजूद रहे।

पौली ब्लाक के बाबा कंकड़ेश्वरनाथ मंदिर से गायत्री महायज्ञ की कलशयात्रा निकली। कार्यक्रम का शुभारंभ कलशयात्रा एवं भूमि पूजन के साथ हुआ। यात्रा यज्ञ मंडप से निकलने के बाद कुआनो नदी के तट पर पहुंची। यहां से गंगा पूजन के बाद जल भरा गया। मौके पर यजमान संजय सिंह, रामअधीन पांडेय, लुटावन सिंह, लालसाहब सिंह, उमेश सिंह, लालमन सिंह, रमेश चौरसिया, हनुमान शरण तिवारी, परमात्मा तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। यहां विजयराघव दास जी रामायणी और साध्वी किशोरी प्रिया रामायणी के द्वारा रामकथा का रसपान कराया जाएगा

बेलहर कला विकासखंड के सुम्हा के सोमेश्वर नाथ शिव मंदिर से अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलशयात्रा में भारी संख्या में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा भीखाडाड़, बढया लाला, गहवनिया, रसूलपुर नायक होते हुए सोमेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्राचीन पोखरे से जल भरकर वापस लौटी। इस दौरान बलराम दूबे, आत्माराम दूबे,सुखराम चौहान,अवनीश चौबे,चित्रलेखा दूबे,संगीता,सुनीता ,बबलू दूबे,विनय दूबे,संध्या दूबे समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी