तहसील प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम का 24 दुकानों पर छापा

एक खाद की दुकान को नोटिस जारी करके बिक्री पर लगी रोक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:35 PM (IST)
तहसील प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम का 24  
दुकानों पर छापा
तहसील प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम का 24 दुकानों पर छापा

संतकबीर नगर: तहसील प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में 16 और धनघटा तहसील क्षेत्र में आठ कुल 24 खाद दुकानों पर छापा डाला। कमियां मिलने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित करते हुए बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। जबकि एक अन्य खाद की दुकान को नोटिस जारी करके बिक्री पर रोक लगाई गई। इसके अलावा दो खाद विक्रेताओं को अभिलेख व स्टाक सही न रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

एसडीएम राज नारायण त्रिपाठी व जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा की टीम ने मंगलवार को खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में 16 खाद की दुकानों पर बारी-बारी से छापा डाला और आठ नमूने लिये। किसान इंटरप्राइजेज-भुजैनी में स्टाक को व्यवस्थित न रखने व अन्य कमियां मिलने पर खाद का लाइसेंस निलंबित करते हुए बिक्री पर तुरंत रोक लगा दी गई। वहीं एग्री जंक्शन कृषक सेवा केंद्र-भैंसा में बिना किसी सूचना के दुकान बंद मिला। यहां पर रेट व स्टाक बोर्ड लगा हुआ नहीं मिला। इस पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक के लिए बिक्री पर रोक लगा दी गई। इसके अलावा हसन ट्रेडर-चिउटना, मो. जमाल खाद भंडार-सेमरियावां चेतावनी पत्र जारी करके अभिलेख व स्टाक को सही से रखने के निर्देश दिए गए। एसडीएम योगेश्वर सिंह व भूमि संरक्षण अधिकारी एसके तिवारी की संयुक्त टीम ने धनघटा तहसील क्षेत्र में आठ खाद दुकानों पर छापा डाला और पांच नमूने लिए। इस प्रकार खलीलाबाद और धनघटा दोनों तहसीलों में कुल 24 खाद की दुकानों पर छापा डालकर डीएपी के चार, एमओपी के एक, एसएसपी के पांच, मोनो अमोनियम फास्फेट के एक, सुक्ष्म तत्व के दो कुल 13 खाद के नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि आगे भी छापे की कार्रवाई की जाएगी। जहां पर पीओएस के स्टाक व दुकान के स्टाक में अंतर मिलेगा, उन विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी