बिजली विभाग के जेई वीरेंद्र बने एसडीओ

वह इस जिले में जेई के पद पर वर्ष 2011 से सेवा दे रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:28 PM (IST)
बिजली विभाग के जेई वीरेंद्र बने एसडीओ
बिजली विभाग के जेई वीरेंद्र बने एसडीओ

संतकबीर नगर: बिजली विभाग में अवर अभियंता (जेई) रहे वीरेंद्र कुमार शुक्ल पदोन्नति पाकर एसडीओ बन गए हैं। वह इस जिले में जेई के पद पर वर्ष 2011 से सेवा दे रहे थे। इस दरम्यान वह विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर, हैंसर, मुखलिसपुर, बखिरा, मेंहदावल व पचपोखरी में अच्छी सेवा से विभागीय अधिकारियों व जनता को प्रभावित किए।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ के जिलाध्यक्ष की कमान संभालने वाले वीरेंद्र कुमार शुक्ल की पदोन्नति पर सोमवार को अधीक्षण अभियंता डीके लाल, एक्सईएन-खलीलाबाद आरके सिंह, एक्सईएन-मेंहदावल सरोज कुमार, एसडीओ अच्छेलाल पटेल, पीपी वर्मा, अरूण गुप्त, अजय कुमार गुप्त, अजय मौर्य, घनश्याम यादव, जेई धनंजय सिंह, सन्नी देवल, भानू प्रताप चौरसिया, राजन चौबे, अशोक विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार, अमरनाथ यादव, मिथिलेश शाह सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी है। कांस्टेबल अरुण कुमार बने मंडी निरीक्षक

संतकबीर नगर: मेंहदावल थाने में तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार का चयन मंडी निरीक्षक के पद पर हुआ है। अरुण वर्ष 2020 बैच के सिपाही हैं। वर्तमान समय में वह मेंहदावल थाने पर तैनात हैं। इन्होंने मंडी परिषद की परीक्षा वर्ष 2018 में दी थी। अपने साथी का मंडी निरीक्षक के पद पर चयन होने पर मेंहदावल के पुलिसकर्मियों में खुशी व्याप्त है। थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कहा कि अरुण कुमार की सफलता से पुलिस महकमे का सम्मान बढ़ा है। वह ग्राम मठिया बारुन बाजार जनपद अयोध्या के निवासी हैं। अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग में आने से पहले से ही वह लगातार परीक्षा देते रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के साथ ही मित्रों, शुभचितकों को दिया। फरीदा सिद्दीकी ने संभाला जिला क्रीड़ा अधिकारी का कार्यभार

संतकबीर नगर: फरीदा सिद्दीकी ने बतौर जिला क्रीड़ा अधिकारी के रूप में सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने खेल प्रशिक्षकों के साथ बैठक की। युवा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विमर्श किया।

जनपद में अगस्त 2014 से जिला क्रीड़ा अधिकारी का पद रिक्त चला आ रहा था। उप क्रीड़ा अधिकारी इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गोरखपुर निवासी फरीदा सिद्दीकी सिद्धार्थनगर जनपद में जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर तैनात थी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि बालक-बालिकाओं की अलग-अलग प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रम किए जाएंगे। जनपद के ग्रामीण अंचल के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओें में आगे लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद जायसवाल, प्रशिक्षक प्रेम सिंह, अमित कुमार, हिमांशु पाल, ओसामा जौहर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी