गोरखपुर के एसएसपी करेंगे प्रकाश की मौत की जांच

मगहर: गोरखपुर के एसएसपी प्रकाश वर्मा की रहस्यमयी मौत की जांच करेंगे। जीआरपी-बस्ती की जांच से असंतुष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:13 PM (IST)
गोरखपुर के एसएसपी करेंगे प्रकाश की मौत की जांच
गोरखपुर के एसएसपी करेंगे प्रकाश की मौत की जांच

मगहर: गोरखपुर के एसएसपी प्रकाश वर्मा की रहस्यमयी मौत की जांच करेंगे। जीआरपी-बस्ती की जांच से असंतुष्ट परिवार के सदस्यों ने हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने जांच की कमान इनको सौंपी है। तीन माह के अंदर जांच रिपोर्ट कोर्ट को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। करीब सात माह पहले खलीलाबाद में रेलवे ट्रैक के किनारे मिले लाश के मामले में परिजनों को अब न्याय मिलने की उम्मीद जग गई है।

कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत मोहल्ला दीनदयाल नगर निवासी ओमकार वर्मा के बेटे प्रकाश वर्मा की ट्रेन से मगहर से लखनऊ जाते समय अप्रैल-2018 को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से पहले रेल ट्रैक के किनारे लाश मिली थीं। पिता ने बताया कि इस मामले में जीआरपी बस्ती मामले की छानबीन कर रही थीं। इनकी कार्य प्रणाली से परेशान होकर उन्होंने एसपी-संतकबीरनगर से शिकायत की थी। एसपी के आदेश पर आइटी एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की थी।इस दौरान कोतवाली पुलिस ने उनके बेटे की आइडी से फेसबुक चलाने वाले एक शख्स को पकड़ कर जेल भेजा था। पुलिस की लापरवाही पर उन्होंने हाईकोर्ट-इलाहाबाद में मामले की सीबीआई से जांच कराने की गुहार लगाई थीं। उनके आवेदन पर कोर्ट ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को सौंपी है। इसके साथ ही न्यायलय ने तीन माह में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

---------------------

chat bot
आपका साथी