जांच में एक पाजिटिव,1375 मिले निगेटिव

संतकबीर नगर सोमवार को कोरोना के 1376 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें सिर्फ एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव व 1375 लोग निगेटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:31 PM (IST)
जांच में एक पाजिटिव,1375 मिले निगेटिव
जांच में एक पाजिटिव,1375 मिले निगेटिव

संतकबीर नगर: सोमवार को कोरोना के 1376 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें सिर्फ एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव व 1375 लोग निगेटिव मिले हैं। इस दिन 16 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भ्रमण कर विभिन्न स्थानों से कोरोना का नमूना लेने में जुटी रही।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सिर्फ खलीलाबाद ब्लाक के पड़रिया गांव के एक 39 वर्षीय पुरुष जांच में कोरोना पाजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना के 285269 नमूनों की जांच हो चुकी है। इसमें से 3388 लोग जांच में कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं 272426 नमूने निगेटिव निकले हैं। इलाज के बाद अब तक 3338 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 50 पाजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। एसजीपीजीआइ-लखनऊ से 1229 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

मगहर में 150 विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

संतकबीर नगर : मगहर स्थित संतकबीर आचार्य राम विलास इंटर कालेज में सोमवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। डा. आनंद कुमार यादव, डा. आलम हुसैन ने टीम के साथ 150 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जिला चिकित्सालय को सूची भेजी गई। डा. आनंद कुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम विभिन्न सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करती है। चिह्नित मरीज के बारे में निकट के सरकारी अस्पताल को अवगत कराया जाता है। इस अवसर पर एएनएम मधुबाला सिंह, प्रधानाचार्य डा. राकेश सिंह, नागेंद्र श्रीवास्तव, महेश्वर सिंह, मुकेश यादव, मोहम्मद दीन, सत्येंद्र यादव, महेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, रामकुमार वर्मा, रामकुंवर मौर्य, दिनेश कुमार, बृजलाल, मकसूद खान, प्रमोद गुप्त, दिनेश श्रीवास्तव, वागीश पांडेय, हेमलता यादव, परमात्मा पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी