कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान सराहनीय : डीएम

जिलाधिकारी रवीश गुप्त गुरुवार को पौली ब्लाक के विभिन्न जगहों पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:53 PM (IST)
कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान सराहनीय : डीएम
कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान सराहनीय : डीएम

संत कबीरनगर : जिलाधिकारी रवीश गुप्त गुरुवार को पौली ब्लाक के विभिन्न जगहों पर पहुंचे। गो-आश्रय केंद्र, अस्पताल, सामुदायिक शौचालय आदि की जांच की। उन्होंने जांच में मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

डीएम सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-रोसया बाजार में पहुंचकर यहां पर साफ-सफाई की स्थिति देखी। उन्होंने यहां पर इलाज के अलावा दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। नियमित साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए। कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान की सराहना की। इसके बाद डीएम कोहलवां गांव स्थित पशु आश्रय केंद्र पर पहुंचकर यहां पर गोबर का ढेर देखकर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने इसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया। सुझाव दिया कि गोबर को बेंचकर पैसा प्राप्त किया जा सकता है। इस पैसे का उपयोग इस पशु आश्रय केंद्र की बेहतरी के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कोहलवां गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय की भी जांच की। इस अवसर पर राम प्रकाश तिवारी, कमलेश तिवारी, धर्मेंद्र यादव, अनिल कुमार, वलीउल्लाह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी