गरीब कल्याण मेले में लाभार्थियों को दी गई योजनाओं को जानकारी

विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:38 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:38 AM (IST)
गरीब कल्याण मेले में लाभार्थियों को दी गई योजनाओं को जानकारी
गरीब कल्याण मेले में लाभार्थियों को दी गई योजनाओं को जानकारी

देवरिया: पं.दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शनिवार को गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

पथरदेवा संवाददाता के अनुसार, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को आसानी से मिल रहा है। लाभार्थी को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। सभी कार्य आनलाइन हो रहे हैं। श्रमिक अपना पंजीकरण श्रम विभाग में करवाएं। जिससे योजनाओं का लाभ मिल सके। मेले में कृषि विभाग की ओर से स्टाल लगाकर किसानों को कृषि यंत्र, फसल उत्पादन बढ़ाने व खाद-बीज आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सीडीओ रविद्र कुमार, सीएमओ डा.आलोक पांडेय, डीडी कृषि आशुतोष मिश्र, ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, बीडीओ आलोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुजित प्रताप सिंह, डा.एके सिंह, सीडीपीओ सुषमा दुबे, रवि प्रकाश सिंह, मुरारीमोहन शाही आदि उपस्थित रहे।

सदर विकास खंड में आयोजन सोंदा स्थित विवाह भवन में किया गया। सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों व नौजवानों के हित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए। पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लालबहादुर शास्त्री किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही, ब्लाक प्रमुख पवन जायसवाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह, प्रभारी बीडीओ कृष्णकांत राय, अभयनाथ त्रिपाठी, राजेश मिश्र, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार, रुद्रपुर में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद रहे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबों के उत्थान के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मुख्य अतिथि ने महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, ब्लाक प्रमुख उषा पासवान, महेश मणि, संगम धर द्विवेदी, मोहन उपाध्याय, दिलीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

रामपुर कारखाना संवाददाता के अनुसार, ब्लाक परिसर में आयोजित मेले का विधायक प्रतिनिधि डा.संजीव शुक्ला ने शुभारंभ किया। इस दौरान त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी, मुक्तिनाथ त्रिपाठी, बीडीओ कार्तिकेय मिश्र मौजूद रहे। तरकुलवा ब्लाक परिसर में मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख राम आशीष गुप्ता ने किया। इस मौके पर आरईडी के अधिशासी अभियंता हरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश मौर्य, जीवनपति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

सलेमपुर संवाददाता के अनुसार, ब्लाक सभागार में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ विधायक काली प्रसाद ने किया। उज्ज्वला गैस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस वितरित किया गया। इस मौके पर अशोक पांडेय, कन्हैया लाल जायसवाल, अमरेश सिंह बबलू, अभिषेक जायसवाल ने संबोधित किया। डीपीआरओ अवनीश कुमार ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

भाटपाररानी संवाददाता के अनुसार, ब्लाक मुख्यालय पर गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा, अजय दुबे, बीडीओ मनोज श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल, त्रिगुणायक विश्वकर्मा, डा.शम्स परवेज, संतोष पटेल, सुरेश तिवारी आदि मौजूद रहे। बनकटा संवाददाता के अनुसार, ब्लाक परिसर में आयोजित गरीब कल्याण दिवस पर ब्लाक प्रमुख बिदा सिंह कुशवाहा, अनूप चौबे, डा.आरपी साहू, सुरेश चंद्र वर्मा, संजय पटेल, सत्येंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे। बरहज में योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीमा पासवान, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी