शिक्षकों की योग्यता,नियुक्ति अवकाश की होगी जांच

शिक्षकों को शासन के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:28 PM (IST)
शिक्षकों की योग्यता,नियुक्ति अवकाश की होगी जांच
शिक्षकों की योग्यता,नियुक्ति अवकाश की होगी जांच

संतकबीरनगर, ब्लाक संसाधन केन्द्र सेमरियावां में शुक्रवार को प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। शिक्षकों को शासन के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।

जिला समन्वयक बजरंगी विश्वकर्मा ने शिक्षकों को छात्र अभिभावक विवरण सहित आधार कार्ड, बैंक संबंधी विवरण प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने के बारे में बताया। बीईओ ऋषिकेश सिंह ने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को मानव संपदा पोटल पर शैक्षिक योग्यता,नियुक्ति अवकाश संबंधी जानकारी की सूक्ष्मता से जांच करने को कहा। उन्होंने पाठय पुस्तकों को बच्चों में वितरित कर इसका रिकार्ड रखने को कहा। आउट आफ स्कूल बच्चों का सर्वे, शिक्षक डायरी, उपचारात्मक शिक्षा, विद्यालय में उपयोग होने वाली 13 नई पंजिकाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार,नवीन कुमार दूबे, आजम,शोएब अख्तर,राम निवास,फूलचंद्र,मनोज कुमार अनिल,राम निहोर,धर्मराज, बेलाल अहमद,हिमांशु पांडेय, अब्दुर्रहमान आदि मौजूद रहे। राजकीय आइटीआइ में 29 तक होगा प्रवेश

संतकबीर नगर : राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) मेंहदावल, हैंसर बाजार, खलीलाबाद व निजी संस्थानों में द्वितीय चरण के प्रवेश की सूची जारी कर दी गई है। संस्थान में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है वह परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने दी और उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी बुलावा-पत्र की मूल प्रति, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण-पत्र आदि की मूल प्रति एवं छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित चयनित संस्थान में उपस्थित होकर 29 सितंबर तक प्रवेश सुनिश्चित करा लें।

chat bot
आपका साथी