परिषदीय विद्यालयों में बढ़ रही छात्र संख्या

पुरानी छात्र संख्या से 20 हजार अधिक हुआ नामांकन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:50 PM (IST)
परिषदीय विद्यालयों में बढ़ रही छात्र संख्या
परिषदीय विद्यालयों में बढ़ रही छात्र संख्या

संतकबीर नगर : कोरोना संक्रमण में परिषदीय विद्यालयों की छात्र संख्या में इजाफा हो रहा है। 1247 विद्यालयों में लगातार दूसरे सत्र भी नामांकन बढ़ा है। गत वर्ष से वर्तमान में 20 हजार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। फिलहाल विद्यालय बंद हैं और शिक्षकों को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है। ऐसे में विद्यालय खुलने व सर्वे होने पर नामांकन और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

पिछले शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में कुल छात्र संख्या 1410681 (सितंबर 2020 तक) थी। वर्तमान में यह संख्या 162000 के करीब पहुंच गई है। अप्रैल से अब तक तीस हजार नए बच्चों का नामांकन होने का दावा किया जा रहा है। वर्षवार बच्चों की संख्या

- सत्र - बालक - बालिका - योग

-2020-21 -68917 - 72764 - 141681

-2019-20 - 61601 - 67829 - 129430 वर्तमान में 14.4 फीसद का इजाफा

परिषदीय विद्यालयों में अभी नामांकन होना शेष है। योजनाओं का क्रियान्वयन पिछले सत्र की सितंबर की छात्र संख्या पर होता है। वर्तमान में 14.5 फीसद संख्या बढ़ी है। जबकि पिछले 2020-21 में 12251 (9.47 फीसद ) छात्रों का नामांकन बढ़ा था। पिछले सत्र में यह थी छात्र संख्या

कक्षा एक में 17722, कक्षा दो 23255, कक्षा तीन 23899, कक्षा चार 22813, कक्षा पांच 20342, कक्षा छह 11693, कक्षा सात 11021, कक्षा आठ 10931 बच्चों का पिछले सत्र नामांकन था। इसमें कक्षा आठ के बच्चों को छोड़कर शेष की संख्या अगली कक्षा में दर्ज की गई है। परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षक हैं। गुणवत्तापूर्ण मुफ्त शिक्षा दी जाती है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण में विद्यालय बंद होने पर आनलाइन कक्षाएं संचालित करके अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया गया। कक्षा आठ के 10931 बच्चों की संख्या निकलने के बाद 30 हजार बच्चों का विद्यालय में नाम दर्ज किया गया है। स्थिति में सुधार होने से बच्चों की संख्या बढ़ रही है।

सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी